MP Guest Teacher Vacancy : जैसा कि आप यहां पर देख रहे हैं समग्र शिक्षा अभियान मध्य प्रदेश के अंतर्गत लोक शिक्षण संचालनालय मध्य प्रदेश की तरफ से आदेश जारी किया गया है इसका विषय आप देख सकते हैं समावेशी शिक्षा अंतर्गत प्रदेश के विद्यालय में अतिथि स्पेशल एजुकेटर की व्यवस्था के संबंध में सरकारी स्कूलों में अतिथि स्पेशल एजुकेटर की व्यवस्था की जाएगी। समग्र शिक्षा अभियान में समावेशी शिक्षा अंतर्गत प्रदेश की विद्यालयों में दिव्यांग विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जाता है एवं दिव्यांग विद्यार्थियों को सामान्य विद्यार्थियों के साथ एक ही कक्षा में पढ़ाई जाने का प्रावधान है समावेशी शिक्षा के सुचारू संचालन एवं दिव्यांग विद्यार्थियों के सफल समावेश हेतु उन्हें शिक्षा प्रदान कर समाज की मुख्य धारा में जुड़ने हेतु समग्र शिक्षा अभियान योजना के अंतर्गत वर्ष 2024-25 के लिए स्वीकृत वार्षिक कार्य योजना में अतिथि स्पेशल एजुकेटर का प्रावधान है
वर्ष 2024 25 में सरकारी विद्यालयों में अतिथि स्पेशल एजुकेटर को आमंत्रित किया जाना है विद्यालयों के द्वारा निम्न अनुसार कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।
जिलेवार विद्यालयों की सूची विमर्श पोर्टल https://vimarsh.mp.gov.in पर अतिथि विशेष शिक्षक हेतु उपलब्ध है विद्यालय में स्पेशल एजुकेटर की आवश्यकता की जानकारी विद्यालय के नोटिस बोर्ड पर प्रदर्शित की जाए समय सारणी के अनुसार।
अतिथि स्पेशल एजुकेटर के आमंत्रण हेतु समय सारणी :
अतिथि स्पेशल एजुकेटर : इस भर्ती के लिए कौन-कौन आवेदन कर सकते हैं क्या योग्यता चाहिए क्या-क्या क्राइटेरिया चाहिए। जिससे संबंधित सभी जानकारी नीचे इन चरणों में दी गई है इसके लिए उम्मीदवार सभी चरणों को ध्यानपूर्वक पड़े।
(1). संस्था प्रमुख प्रत्येक आवेदक के 2024-25 के स्कोर कार्ड को जीएफएमएस पोर्टल से डाउनलोड कर अभिलेख में संधारित करें।
(2). अतिथि स्पेशल एजुकेटर को sss2-special Educator के पैनल अनुसार मेरिट के आधार पर आमंत्रित किए जाएं किसी भी स्थिति में बिना स्कोर कार्ड वाले आवेदकों को आमंत्रित नहीं किया जाए।
(3). विद्यालय में द्वारा अतिथि स्पेशल एजुकेटर के आमंत्रण की प्रक्रिया में पारदर्शिता रखी जाए जिसके लिए विद्यालय में आवेदन प्राप्त करने की समुचित व्यवस्था हो एवं प्राप्त आवेदन पत्रों को सूचीबद्ध करते हुए पैनल बनाया जाए तथा पैनल को नोटिस बोर्ड पर चिपकाया जाए। एस.एम.डीसी की बैठक के कार्यवाही विवरण को व्यवस्थित रूप से संधारित किया जाए।
(4). विद्यालयों में जिस दिव्यांगता के विद्यार्थी की संख्या अधिक हो उसे दिव्यांकता के विशेषज्ञ स्पेशल एजुकेटर को आमंत्रित किया जाए अन्यथा की स्थिति में अन्य स्पेशल एजुकेटर को आमंत्रित किया जा सकता है।
(5). अतिथि स्पेशल एजुकेटर को संलग्न परिषद में अंकित दायित्वों की पूर्ति करनी होगी।
(6). अतिथि स्पेशल एजुकेटर को प्रतिमाह किए गए कार्यों की जानकारी विमर्श पोर्टल पर अपलोड करनी होगी।
अतिथि स्पेशल एजुकेटर को यह कार्य करने होंगे :
विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को चिन्हांकन करना।
विशेष आवश्यकता वाले बच्चों का औपचारिक व कार्य साधक मूल्यांकन करना।
दिव्यांग विद्यार्थियों की अकादमिक आवश्यकताओं को समझते हुए उन्हें अकादमिक एवं व्यवहारिक रूप से सहयोग करना।
दिव्यांग विद्यार्थियों को मुख्य धारा से लाने हेतु विद्यालय में शिक्षक माहौल निर्मित करना।
विद्यालय एवं कक्षा में दिव्यांग विद्यार्थियों के प्रति दृष्टिकोण में बदलाव करना।
IEP ( Individualized Education Plan के माध्यम से शिक्षण कार्य करना।
दिव्यांग विद्यार्थियों के सीखने की क्षमता अनुसार उनके लिए सीखने के तरीके विकसित कर उन्हें मुख्य धारा में लाना।
विषेश आवश्यकता वाले बच्चों की विभिन्न आवश्यकताओं के अनुकूल कक्षागत रणनीति एवं पाठ्यक्रम में उचित सुधार और अनुकूल करने हेतु सुझाव देना है।
विषेश आवश्यकता वाले बच्चों की कक्षा में तथा कक्षा के बाहर उन क्षेत्रों में इसे समझा देना जो नियमित कक्षा में नहीं समझ पाए हैं।
सामान्य शिक्षा अंतर्गत सामान्य कक्षा में अन्य विद्यार्थियों के साथ दिव्यांग विद्यार्थियों के सामंजस्य स्थापित करना।
इसके अलावा उम्मीदवार आगे की जानकारी नीचे स्क्रीनशॉट में देख सकते हैं।
एक टिप्पणी भेजें