UPSSSC PET Latest Notification 2024 : प्रारंभिक पात्रता परीक्षा के लिए विज्ञापन हुआ जारी अभ्यार्थी जरूर देखें।

UPSSSC PET Latest Notification 2024


UPSSSC PET Latest Notification 2024 : उत्तर प्रदेश अधीनस्थ यूपीएसएसएससी पेट प्रारंभिक पात्रता परीक्षा 2024 के लिए नई अधिसूचना का इंतजार कर रहे लाखों उम्मीदवार उनके लिए एक अच्छी खबर आ गई है आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश अधीनस्थ प्रारंभिक पात्रता परीक्षा अधिसूचना आयोग के द्वारा अगस्त 2024 में जारी करने की आदेश दे दिए हैं पूरी पूरी संभावना है की अगस्त में अधिसूचना जारी हो सकती हैं जिसके लिए उम्मीदवार वर्ष 2025 में यूपीएसएसएससी विभाग द्वारा आयोजित होने वाली परीक्षा ग्रुप बी और सी मैं शामिल होने की इच्छा रखते हैं उन अभ्यार्थियों को पहले पेट परीक्षा में शामिल होना होगा उसे पास करना होगा जो 2024 में कराई जायेगी तभी अभ्यर्थी आगे की प्रक्रिया में सामिल होंग आगे भर्ती परीक्षा से जुड़ी सारी जानकारी हमने विस्तार से नीचे बताई हुई है जिसे पढ़कर आप सारी जानकारी आसानी से समझ सकते हैं।


UPSSSC PET Latest Notification 2024 : ( भर्ती अवलोकन )

भर्ती का नाम : यूपीएसएसएससी प्रारंभिक पात्रता परीक्षा 2024

पोस्ट का नाम : यूपीएसएसएससी पेट के अंतर्गत विभिन्न पद सामिल 

विज्ञापन जारी होने की तिथि : अगस्त के अंत तक 

ऑफिसियल बेवसाइट : upsssc.gov.in


UPSSSC PET Latest Notification 2024 : ( महत्वपूर्ण तिथियां )

आवेदन की प्रारंभ तिथि : जल्द जारी होंगी।

आवेदन की अंतिम तिथि : जल्द जारी होंगी।

परीक्षा शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि : जल्द जारी होंगी।

एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि : जल्द जारी होंगी।

परीक्षा प्ररंभ होने की तिथि : जल्द जारी होंगी।


UPSSSC PET Latest Notification 2024 : ( आवेदन शुल्क विवरण )

समान्य वर्ग : 185 रुपए 

ईडब्ल्यूएस : 185 रुपए 

ओबीसी : 185 रुपए 

एससी : 95 रुपए 

एसटी : 95 रुपए 

अन्य : 25 रुपए


UPSSSC PET Latest Notification 2024 : ( एजुकेशन क्वालीफिकेशन )

यूपीएमएसपी 

एसबीएससी 

सीआईएससीई 

एनआईओएस 

10 वीं कक्षा उत्तीर्ण 

12 वीं कक्षा उत्तीर्ण 


UPSSSC PET Latest Notification 2024 : ( आयु सीमा विवरण )

समान्य वर्ग : 18 से 40 बर्ष 

ईडब्ल्यूएस : 18 से 40 बर्ष 

ओबीसी : 18 से 45 बर्ष 

एससी : 18 से 45 बर्ष 

एसटी : 18 से 45 बर्ष 


UPSSSC PET Latest Notification 2024 : ( चयन प्रक्रिया )

प्रारंभिक परीक्षा 

लिखित परीक्षा 

शारीरिक दक्षता 

इंटरव्यू 

डॉक्युमेंट वेरीफिकेशन 


UPSSSC PET Latest Notification 2024 : ( इस प्रकार करें आवेदन )

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ प्रारंभिक पात्रता परीक्षा यूपीएसएसएससी के लिए जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं वह ध्यान दें की अभी आधिकारिक तौर पर विभाग के द्वारा अधिसूचना जारी नहीं हुई है लेकिन अगस्त के अंत तक विभाग विज्ञापन जारी करने वाल है जिसके लिए इच्छुक उम्मीदवार आवदेन कर सकते हैं आवेदक से जुड़ा लिंक हमने नीचे सांझा कर रखा है जिस पर जाकर आप आसानी से आवेदन कर सकते हैं एवं वहा बताएं नियमों के अनुसार अपने सभी पात्रता मानदंड अंकसूची, आधार, प्रमाण पत्र, फोटो, हस्ताक्षर, आदि अपलोड कर एवं फीस का भुगतान कर आवेदन कर सकते हैं आवेदन करता आवेदन पूर्ण हो जाने के बाद प्रिंटआउट लेकर अवश्य रख लेना है। 

महत्वपूर्ण लिंक : 

आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं – यहां क्लिक करें 

ऑनलाइन आवेदन करें – यहां क्लिक करें


Post a Comment

और नया पुराने

 

https://www.rdvvfamily.in/

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
SKIP AD