Jag 34 Notification 2024-25 : भारतीय सेवा में जेएजी 34वीं कोर्स के तहत भर्ती प्रक्रिया शुरू, सैलरी डेढ़ लाख से ज्यादा

Jag 34 Notification 2024-25

Jag 34 Notification 2024-25 : भारतीय सेना ने JAG 34 का आधिकारिक रुप से विज्ञापन जारी कर दिया जिसमे इंडियन आर्मी में भर्ती के लिए सभी महिला, पुरुष उम्मीदवार Jag 34 scheme 2024-25 के लिए आवेदन कर सकते हैं जिसके आवेदन 15 जुलाई 2024 से 13 अगस्त 2024 तक स्वीकार किए गए हैं अगर आप आविवाहित महिला, पुरुष उम्मीदवार है और इस JAG भर्ती 2024 में रुचि रखते हैं तो इस भर्ती परीक्षा के लिए सभी अभ्यार्थी आवेदन कर सकते हैं आगे भर्ती से जुड़ी सारी जानकारी इस पोस्ट में बताई गईं जिसमे आवेदन की तिथियों से लेकर परीक्षा शुल्क, वेतनमान, चयन प्रक्रिया, आवेदन शुल्क जैसी समस्त जानकारी इस पोस्ट में नीचे देख सकते हैं।


Jag 34 Recruitment 2024-25 Overview : ( जेएजी ( 34 वां कोर्स ) भर्ती

भर्ती का नाम : भारतीय सेना जेएजी 34 भर्ती

पोस्ट का नाम : जेएजी ( 34 वां कोर्स ) भर्ती

रिक्त पदों की संख्या : 10 रिक्त पदों पर

आवेदन का माध्यम : ऑनलाइन माध्यम

आवेदन की अंतिम तिथि : 13 अगस्त 2024

आधिकारिक वेबसाइट : joinindianarmy.nic.in


Jag 34 Recruitment 2024-25 Application Date : ( आवेदन की तिथियां )

आवेदन की प्रारंभ तिथि : 15 जुलाई 2024

आवेदन की अंतिम तिथि : 13 अगस्त 2024


Jag 34 Bharti 2024-25 Application fees : ( आवेदन शुल्क )

सभी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क निः शुल्क हैं।


Jag 34 Vacancy scheme 2024-25 Eligibility Criteria : ( पात्रता मानदंड )

उम्मीदवार के पास भारतीय सेना द्वारा JAG 34 वीं आयोजित भर्ती परीक्षा में नियम अनुसार पात्रता मानदंड होना आवश्यक है जिसमें आयु सीमा एवं शिक्षक योग्यता का महत्वपूर्ण रोल होगा।


Jag 34 Age Limit ( आयु सीमा )

Jag 34 भर्ती परीक्षा में न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष एवं अधिकतम आयु सीमा 27 वर्ष निर्धारित की गई है जिसमें भारतीय सेना द्वारा जग 34वीं भर्ती योजना में आयु सीमा संबंधी छठ का भी प्रावधान है इसके लिए उम्मीदवार ऑफिस यदि सूचना को अवश्य पढ़े।


Jag 34 Education Qualification : ( शैक्षणिक योग्यता )

भारतीय सेना जएजी 34वीं भर्ती 2024-25 के लिए पुरुष उम्मीदवार के पास न्यूनतम योग्यता 50% अंकों के साथ संबंधित विषय में ग्रेजुएट एवं एलएलबी पास की डिग्री होनी चाहिए वही महिला उम्मीदवार के पास बार काउंसलिंग में पंजीकरण एवं CLAT पीजी स्कोरकार्ड होना आवश्यक है।


Jag 34 Bharti 2024-25 Selections Process : ( चयन प्रक्रिया )

लिखित परीक्षा

शारीरिक दक्षता परीक्षण

इंटरव्यू

डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन


Jag 34 Bharti 2024-25 Salary : ( वेतनमान )

सिलेक्शन होने के बाद चयनित उम्मीदवार को पद के अनुसार सैलरी दी जाएगी जिसमें प्रारंभिक दौर में 56 हजार सो रुपए से सैलरी 177500 तक रहेगी जो बढ़ोतरी होकर अंतिम पद तक 144200 से 2 लाख 18 हजार 200 रुपए तक हो जाएगी।


Jag 34 How to Apply : ( आवेदन कैसे करें )

उम्मीदवार को भर्ती परीक्षा की ऑफिशल वेबसाइट पर चले जाना है एवं वहां जाकर पंजीयन कर लेना है पंजीयन होने के बाद आवेदन विंडो पर पहुंच जाना है एवं वाहन बताएं नियम अनुसार अपने सभी पात्रता मानदंड, योग्यता, हस्ताक्षर, फोटो, मार्कशीट आदि को अपलोड कर देना है एवं फीस का भुगतान कर सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है अंतिम चरण में प्रिंट आउट लेकर रख लेना है।


Important links : ( महत्वपूर्ण लिंक )

ऑनलाइन आवेदन करें : यहां क्लिक करें।

अधिसूचना डाउनलोड करें : यहां क्लिक करें।

अधिकारिक वेबसाइट पर जाएं : यहां क्लिक करें।



Post a Comment

और नया पुराने

 

https://www.rdvvfamily.in/

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
SKIP AD