भारतीय डाक विभाग मे 50,000 बम्पर पदों पर नोटिफ़िकेसन जारी, बिना परीक्षा के सीधा सिलेक्शन, ऐसे करे आवेदन

India Post Office GDS Recruitment 2024

India Post Office GDS Recruitment 2024 : (भारतीय डाक विभाग भर्ती ) 

भारतीय डाक विभाग भारत के अधिकांश डाक घरों मे पोस्ट मास्टर, पोस्ट मैन, ( GDS, BPM ) के लगभग 50,000 बम्पर पदों पर भर्ती की तैयारी लगभग पूर्ण कर चुका है और इस महीने के अंत तक भारतीय डाक विभाग अपनी आधिकारिक बेवसाइट के माध्यम विज्ञापन जारी करने बाला है अगर आप भी रोजगार की तलास कर रहे है ओर एक सरकारी नोकरी प्राप्त करना चाहते है तो आपके लिए भारतीय डाक विभाग मे नोकरी पाने का यह सुनहेरा मौका है जिसका लाभ उठा कर आप भर्ती डाक विभाग के विभिन्न पदों मे से किसी एक पोस्ट पर नोकरी पा सकते है ओर अपना भविष्य शुनहेरा बना सकते है आपको बता दे की यह इंडिया पोस्ट GDS भर्ती केंद्र सरकार के आधीन आती है |

भारतीय डाक विभाग भर्ती 2024 ऑफिसियल अधिसूचना के अनुसार इस इंडिया पोस्ट GDS भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदक 15 जुलाई के आस - पास तक प्रारंभ हो जायेगे जिसके लिए पात्रता रखने बाले इच्छुक उम्मीदवार आवेदन की अंतिम तिथि से इंडिया पोस्ट की ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है आगे भर्ती प्रकिरिया से जुड़ी सारी जानकारी आयु सीमा, आवेदन शुल्क, आवेदन तिथियाँ, चयन प्रक्रिया, ऑनलाइन आवेदन प्रोसेस जैसी सारी जानकारी नीचे दी हुई है जिसे पूरा पढ़कर आप आसानी से सारी जानकारे समझ सकते है ओर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है जिससे अभ्यर्थी को किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होगी |


India Post Office GDS Recruitment 2024 : Vacancy Details ( भर्ती अवलोकन )

भर्ती का नाम ( Name of  Recruitment ) : भारतीय डाक विभाग भर्ती 

पोस्ट का नाम ( Name of Post ) : GDS, BPM अन्य 

रिक्तियों की संख्या ( Namber of Posts ) : 50,000

विज्ञापन जारी होने की तिथि : जुलाई के अंत तक 

आधिकारिक वेबसाइट : www.indiapost.gov.in


India Post Office GDS Recruitment 2024 :Important Date ( महत्वपूर्ण तिथियाँ )

आवेदन के प्रारंभ तिथि : जल्द जारी होंगी 

आवेदन की अंतिम तिथि : जल्द जारी होंगी 

पंजीयन की प्रारंभ तिथि : जल्द जारी होंगी 

पंजीयन की अंतिम तिथि : जल्द  जारी होंगी 

आवेदन शुल्क जमा अंतिम तिथि : जल्द जारी होगी 

आवेदन शुक्ल सुधार की अंतिम तिथि : जल्द जारी होंगी 


India Post Office GDS Recruitment 2024 :Application Fees ( आवेदन शुल्क विवरण )

सामान्य वर्ग : 100 रुपए 

EWS : 100 रुपए 

OBC  : 100 रुपए 

SC/ST : 00 रुपए 

भुगतान का प्रकार : ऑनलाइन 

India Post Office GDS Recruitment 2024 :Age Limit ( आयु सीमा विवरण )

न्यूनतम आयु सीमा : 18 वर्ष 

अधिकतम आयु सीमा : 30 से 40 वर्ष 

आयु सीमा मे छूट नियमानुसार :

ओबीसी : 03 बर्ष तक की छूट 

एससी /एसटी : 05 वर्ष तक की छूट 

पीडबल्यूडी : 10 वर्ष तक की छूट 

पीडबल्यूडी + ओबीसी  : 13 वर्ष तक की छूट 

पीडबल्यूडी + एससी /एसटी : 15 वर्ष तक की छूट 


India Post Office GDS Recruitment 2024 : Education Qualification ( शैक्षणिक योग्यता )

भारतीय डाक विभाग मे निकली इंडिया पोस्ट के विभिन्न पदों पर भर्ती 2024 ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आवेदन करता भारत मे मान्यत प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम 55% अंकों के साथ 10वीं कक्षा उत्तरीण हो  एवं क्षेत्रीय भाषा का ज्ञान होना चाहिए |


India Post Office GDS Recruitment 2024 : Selection Process ( चयन प्रक्रिया )

अभ्यर्थियों का चयन 10 वीं कक्षा मे मिले प्राप्त अंकों के आधार पर होगा जिसमे सभी आवेदन कर्ताओ के आवेदन पूर्ण हो जाने के बाद अंत मे विभाग द्वारा मेरिट सूची तैयार की जाएगी एवं छटनी के बाद अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा एवं अंतिम चरण मे सिलेक्टेड अभ्यर्थियों के डाक्यूमेंट सत्यापन के बाद जॉइनिंग दे दी जाएगी |


India Post Office GDS Salary : (इंडिया पोस्ट ऑफिस GDS वेतन )

भारतीय डाक विभाग मे निकली इंडिया पोस्ट के विभिन्न पदों पर भर्ती 2024 मे चयनित अभ्यर्थी को 15,000 हजार रुपए से लेकर 25,000 हजार रुपए तक वेतन दिया जाता है पोस्ट के आधार पर सैलरी अलग-अलग हो सकती है | 


India Post Office GDS Recruitment 2024 : Important document ( आवस्यक दस्तावेज )

इंडिया पोस्ट GDS भर्ती के 2024 के लिए अभ्यर्थी जो ऑनलाइन आवेदन कर रहे है उनके पास भर्ती परीक्षा मे मांगे गए आवस्यक दस्तावेज होना चाहिए जो इंडिया पोस्ट भर्ती के लिए आवेदन करते बक्त मांगे जाएंगे आवेदनकर्ता  अपने सभी जरूरी दस्तावेज एकत्रित करले एवं अपने पास रखलें तभी आवेदन प्रकिरिया को आगे बढ़ाए -

पासपोर्ट साइज फोटो. 50 KB
आवेदक के हस्ताक्षर 20 KB
10वीं की मार्कशीट.
मूल निवासी 
आय प्रमाण पत्र.
ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र.
श्रेणी प्रमाण पत्र.


India Post Office GDS Recruitment 2024 : How to Apply ( आवेदन कैसे करें )

ऑनलाइन आवेदन से जुड़ा हुआ लिंक हमने नीचे साँझ कर रखा है जिसपर क्लिक कर आप भर्ती सेक्शन पर पहुच जाएंगे  और वह बताए हुए नियमानुसार आवेदनकर्ता आसानी से आवेदन कर सकते है जिससे अभ्यारथिओ को किसी भी समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा आवेदनकर्ता आवेदन करने के लिए अपने सभी आवस्यक दस्तावेज मार्कसीट, फोटो, हस्ताक्षर, आइडी, प्रमाण पत्र अपलोड कर सबमिट कर देना है ओर अंतिम चरण मे फीस का भुगतान कर प्रिन्टआउट लेकर रख लेना है |


Important links : ( महत्वपूर्ण लिंक )

ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं : यहाँ क्लिक करें |

ऑनलाइन आवेदन करें : यहाँ क्लिक करें |

अधिसूचना डाउलोड करें : यहाँ क्लिक करें |



Post a Comment

और नया पुराने

 

https://www.rdvvfamily.in/

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
SKIP AD