RRB Paramedical Staff Bharti 2024 : ( आरआरबी पैरामेडिकल स्टाफ भर्ती )
हाल ही में रेलवे भर्ती बोर्ड की तरफ से आरआरबी पैरामेडिकल के विभिन्न पदों पर विभाग ने पैरामेडिकल स्टाफ के 1350 पदों के लिए अधिसूचना जारी करने के आदेश दे दिए हैं जिसका सभी उम्मीदवार बेसब्री से इंतजार कर रहे थे वह अब जल्द ही इस भर्ती परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे हाल ही में आई खबर के अनुसार आरआरबी पैरामेडिकल स्टाफ के आवेदन जुलाई के अंत तक प्रारंभ हो जाएंगे एवं सितंबर माह के अंत तक परीक्षा होने का अनुमान है आगे भर्ती जो से जुड़ी सारी जानकारी हमने विस्तार से बताई हुई है जिसे पढ़कर आप आरआरबी पैरामेडिकल के रिक्त पदों के बारे में सारी जानकारी विस्तार से जान सकते हैं और ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं इसके लिए आप इस लेख को ध्यान से पूरा रीड करें।
RRB Paramedical Staff Bharti 2024 : Vacancy details ( भर्ती अवलोकन )
भर्ती का नाम ( Name of Recruitment ) : आरआरबी पैरामेडिकल रिक्तियां
पोस्ट का नाम ( Name of Posts ) : पैरामेडीकल स्टॉफ
रिक्तियों की संख्या ( Namber of Posts ) : 1350
आधिकारिक वेबसाइट ( Official website ) : Indianrailways.gov.in
RRB Paramedical Staff Bharti 2024 : ( महत्वपूर्ण तिथियां )
आवेदन की प्रारंभ तिथि : जल्द जारी होंगी।
आवेदन की अंतिम तिथि : जल्द जारी होंगी।
एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि : जल्द जारी होंगी।
परीक्षा प्रारंभ होने की तिथि : जल्द जारी होंगी।
RRB Paramedical Staff Bharti 2024 : (आवेदन शुल्क विवरण )
सामान्य : 500 रुपए
ओबीसी : 500 रुपए
ईडब्ल्यूएस : 250
एससी/एसटी : 250 रुपए
पीडब्ल्यूडी : 250
सभी महिला : 250
ट्रांसजेंडर : 250
अल्पसंख्यक : 250
आयु सीमा में छूट नियमानुसार
RRB Paramedical Staff Bharti 2024 : ( चयन प्रक्रिया )
आरआरबी पैरामेडिकल फैकल्टी स्टॉफ के पदों पर निकली भर्ती के लिए उम्मीदवार को निम्न चरणों से गुजरना होगा पहले चरण में कंप्यूटर आधारित परीक्षण (सीबीटी) होगा, दूसरे चरण में दस्तवेज सत्यापन, तीसरे चरण में चिकित्सा फिटनेस, अंतिम चरण में मेरट सूची के आधार पर उम्मीदवार का सिलेक्शन होगा।
RRB Paramedical Staff Bharti 2024 : ( पात्रता मानदंड )
आरआरबी पैरामेडिकल स्टाफ के विभिन्न पदों पर सेलेक्ट होने के लिए उम्मीदवार को निम्न पात्रता मानदंडों से गुजरना होगा जिसमें आयु सीमा, शैक्षणिक योग्यता, फिजिकल एक्टिविटी जैसे चरण शामिल है जिसे विस्तार से हमने नीचे बताया हुआ है -
Age limit ( आयु सीमा ) :
आयु सीमा की बात कर लिए जाए तो आवेदन करता जिस पोस्ट के लिए आवेदन कर रहे हैं उस पोस्ट से संबंधित आयु सीमा निर्धारित की गई है जिसमें आरक्षित वर्ग को नियम अनुसार आयु सीमा में छूट का भी प्रावधान है विभागीय अधिसूचना में न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष निर्धारित की गई है आयु सीमा छूट संबंध अधिक जानकारी के लिए आप अधिसूचना को अवश्य पढ़ें।
Education Qualification ( शैक्षणिक योग्यता ) :
लैब सहायक ग्रेड 2 के लिए विज्ञान (भौतिक और रसायन विज्ञान) के साथ 12वीं या मेडिकल प्रयोगशाला प्रौद्योगिकी में डिप्लोमा डीएमएलडी होना चाहिए।
फार्मासिस्ट ग्रेट 3 विज्ञान में 12वीं या फार्मेसी में डिप्लोमा या फार्मेसी में स्नातक बी फार्मा होना चाहिए।
स्वास्थ्य एवं मलेरिया निरीक्षक ग्रेट 3 के लिए मेडिकल टेक्नोलॉजी (प्रयोगशाला) में बीएससी या समक्ष बयोकेकेमिस्ट्री/ माइक्रोबायोलॉजी लाइफ साइंस गैर मेडिकल में बीएससी प्लस मेडिकल टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा डीएमएलडी अनुभव होना चाहिए।
पर्फ्युज़निस्ट पर्फ्यूजन टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा के साथ बीएससी या बीएससी + कार्डियोपल्मोनरी पंप तकनीशियन के रूप में 3 वर्ष का अनुभव होना चाहिए।
फ़िज़ियोथेरेपिस्ट फिजियोथेरेपी में स्नातक की डिग्री + कम से कम सौ बिस्तरों वाले सरकारी/निजी अस्पताल से फिजियोथेरेपी में 2 वर्ष का व्यावहारिक अनुभव होना चाहिए।
रेडियोग्राफ़ पर काम करनेवाल भौतिकी और रसायन विज्ञान के साथ 12वीं या रेडियोग्राफी/एक्स-रे तकनीशियन में डिप्लोमा (2 वर्ष) या रेडियोग्राफी में डिप्लोमा के साथ विज्ञान स्नातक (अधिमान्य) अनुभव होना चाहिए।
वाक् चिकित्सक स्पीच थेरेपी में बीएससी + 2 वर्ष का अनुभव या स्पीच थेरेपी में डिप्लोमा (2 वर्ष) + 3 वर्ष का अनुभव होना चाहिए।
ईसीजी तकनीशियन विज्ञान में 12वीं/स्नातक + ईसीजी प्रयोगशाला प्रौद्योगिकी में प्रमाणपत्र/डिप्लोमा (1 से 2 वर्ष) + 1 वर्ष का अनुभव होना चाहिए।
महिला स्वास्थ्य आगंतुक नर्सिंग में बी.एससी . या लेडी हेल्थ विजिटर में सर्टिफिकेट (1 वर्ष) तथा 1 वर्ष का अनुभव होना चाहिए।
आहार विशेषज्ञ बीएससी (विज्ञान) के साथ डायटेटिक्स में पीजी डिप्लोमा (1 वर्ष) + 3 महीने की इंटर्नशिप या बीएससी होम साइंस + एमएससी होम साइंस (खाद्य और पोषण) अनुभव होना चाहिए।
स्टाफ नर्स बीएससी नर्सिंग या पंजीकृत नर्स और मिडवाइफ के रूप में सर्टिफिकेट के साथ जनरल नर्सिंग और मिडवाइफरी में 3 साल का कोर्स अनुभव होना चाहिए।
दंत स्वास्थिक विज्ञान (जीव विज्ञान) में डिग्री या डेंटल हाइजीन में डिप्लोमा/सर्टिफिकेट कोर्स (2 वर्ष) + दंत चिकित्सक के रूप में 2 वर्ष का अनुभव होना चाहिए।
डायलिसिस तकनीशियन हेमोडायलिसिस में डिप्लोमा के साथ बीएससी + 2 वर्ष का अनुभव 20 से 33 वर्ष
विस्तार शिक्षक सामाजिक कार्य/समाजशास्त्र/सामुदायिक शिक्षा में स्नातक + स्वास्थ्य शिक्षा में 2 वर्षीय डिप्लोमा होना चाहिए।
ऑप्टोमेट्रिस्ट ऑप्टोमेट्री में बीएससी या ऑप्थाल्मिक तकनीशियन में डिप्लोमा (3 से 4 वर्ष) + काउंसिल पंजीकरण होना चाहिए।
RRB Paramedical Staff Bharti 2024 How to Apply ( आवेदन कैसे करें ) :
ऑनलाइन आवेदन से जुड़ा हुआ लिंक हमने नीचे साँझ कर रखा है जिसपर क्लिक कर आप भर्ती सेक्शन पर पहुच सकते है और वह बताए हुए नियमानुसार आप आसानी से आवेदन कर सकते है जिससे अभ्यारथिओ को किसी भी समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा आवेदनकर्ता आवेदन करने के लिए अपने सभी आवस्यक दस्तावेज मार्कसीट, फोटो, हस्ताक्षर, आइडी, प्रमाण पत्र अपलोड कर आवेदन शुल्क का भुगतान कर देना है ओर अंतिम चरण मे भविष्य के लिए प्रीन्टाउट लेकर रख लेना है।
Important link ( महत्वपूर्ण लिंक ) :
आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं - यहाँ क्लिक करें
ऑनलाइन आवेदन करें - यहाँ क्लिक करें
एक टिप्पणी भेजें