Indian army jag 34 course : इंडियन आर्मी में जेएजी पोस्ट के लिऐ अधिसूचना जारी, निःशुल्क आवेदन करे

INDIAN ARMY JAG 34 COURSE

INDIAN ARMY JAG 34 COURSE : इंडियन आर्मी में नोकरी पाने की चाह रखने वाले तमाम अभ्यर्थियों के लिए इंडियन आर्मी की तरफ से खुशखबरी आ गई है हाल ही में भारतीय सेना ने JAG प्रवेश योजना के तहत 24 वें लॉ ग्रेजुएट कोर्स एंट्री बैच 2024 के लिए भारतीय सेना ने रिक्त पदों पर भर्ती के लिऐ विज्ञापन जारी किया है जिसमें आवेदन कर अभ्यर्थी इंडियन आर्मी में जाने का सपना पूरा आवेदक से जुड़ी सारी जानकारी हमने नीचे विस्तार से बताई हुई हैं जिसके लिए आपको इस लेख को पूरा पढ़ना होगा इसके बाद आप आसानी से इस भर्ती परीक्षा के बारे में सारी जानकारी विस्तार से समझ सकते है एंव ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं जिससे आवेदन करते बख्त आपको किसी भी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा


भर्ती का नाम – इंडियन आर्मी JAG लॉ ग्रेजुएट 34वां कोर्स भर्ती 2024


पोस्ट का नाम – इंडियन आर्मी JAG के तहत विभिन्न पोस्टे


आवेदन का मोड़ – केवल ऑनलाइन स्वीकार किए जाएंगे


ऑफिशियल वेबसाइट – joinindianarmy.nic.in


अधिसूचना जारी होने की तिथि – जुलाई 2024



आवेदन की महत्वपूर्ण तिथियां ( Important dates online form )–

आवेदन प्रारंभ होने की तिथि : 15 जुलाई 2024


आवेदन की अंतिम तिथि : 13 अगस्त 2024


फार्म भरने की अंतिम तिथि : 13 अगस्त 2024


आवेदन शुल्क विवरण ( Application fees )–

समान्य वर्ग : निःशुल्क


ईडब्ल्यूएस : निःशुल्क


ओबीसी : निःशुल्क


एससी : निः शुल्क


एसटी : निः शुल्क


सभी महिला वर्ग : निः शुल्क


अन्य : निः शुल्क


पात्रता मानदंड ( Eligibility criteria )–

आयु सीमा ( age limit ) :

समान्य वर्ग : 21 से 27 बर्ष आयु सीमा

ईडब्ल्यूएस : 21 से 27 बर्ष आयु सीमा

ओबीसी : 21 से 27 बर्ष आयु सीमा

एससी : 21 से 27 बर्ष आयु सीमा

एसटी : 21 से 27 बर्ष आयु सीमा

सभी महिला वर्ग : 21 से 27 बर्ष आयु सीमा


शारीरिक मापदंड ( Physical standard )–

हाईट पुरुष वर्ग: 157.5 सेंटीमीटर


हाईट महीला वर्ग: 152.5 सेंटीमीटर


रनिंग: 15 मिनिट में 2.4 किमी रनिंग


सिट अप्स: 25 नॉन स्टॉप


रस्सी पर चढ़ना: 03 - 04 मीटर


पुशअप: 13 नॉन स्टॉप


शैक्षणिक यग्यता ( Education qualification )–

बार काउंसलिंग में पंजीकरण होना चाहिए।

कानून में स्नातक की डिग्री होना चाहिए ।


आवेदक कैसे करें ( How to apply)–

ऑनलाइन आवेदन से जुड़ा लिंक हमने नीचे सांझा कर रखा है जिस पर क्लिक कर आप भर्ती परीक्षा के साइट पर पहुंच सकते हैं और वहां बताएं नियम अनुसार अपने सभी पात्रता, मार्कशीट, फोटो, हस्ताक्षर आदि अपलोड कर अन्तिम चरण में फीस का भुगतान कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं


Important link ( महत्वपूर्ण लिंक )–

ऑनलाइन आवेदन करें : यहां क्लिक करें।
अधिसूचना डाउनलोड करें : यहां क्लिक करें



Post a Comment

और नया पुराने

 

https://www.rdvvfamily.in/

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
SKIP AD