HSSC CET Recruitment 2024 : एचएसएससी सेट के अभ्यार्थियों के लिए खुशखबरी आ गई है हाल ही में हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा सेट ग्रुप 1, 2, 56, 57, के लिए 15755 ग्रुप सी के बंपर पदों पर मुख्य परीक्षा के लिए अपने अधिकार की वेबसाइट के द्वारा विज्ञापन जारी कर दिया है जिसके लिए अभ्यर्थी आस लगाए बैठे थे उनके लिए यह सुनहरा अवसर लौट कर आया है जिसके लिए अभ्यर्थी सभी पात्रता मानदंड पूरे कर आवेदन की प्रारंभ तिथि 29 जून से आवेदन की अंतिम तिथि 08 जुलाई 2024 तक ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं आगे भर्ती प्रक्रिया से जुड़ी सारी जानकारी विस्तार से नीचे बताई हुई है जिसे अभ्यर्थी पूरा पढ़कर इस अधिसूचना को आसानी से समझ सकते हैं एवं नीचे दी हुई लिंक्स के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
HSSC CET Recruitment 2024 : Vacancy Details ( भर्ती अवलोकन )
Name of Recruitment ( भर्ती का नाम ) : हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग
Number of Posts ( रिक्तियों की संख्या ) : 15,755 पद
Name of Posts ( पोस्ट का नाम ) : सामान्य पात्रता परीक्षा ( CET ) ग्रुप सी, ग्रुप डी पोस्ट
official website ( आधिकारिक वेबसाइट ) : www.hssc.gov.in
HSSC CET Recruitment 2024 : Important dates ( महत्वपूर्ण तिथियां ) –
आवदेन की प्रारंभ तिथि : 29 जून 2024
आवेदन की अंतिम तिथि : 08 जुलाई 2024
HSSC CET Recruitment 2024 : Age limit ( आयु सीमा ) –
न्यूनतम आयु सीमा : 18 बर्ष
अधिकतम आयु सीमा : 42 बर्ष
नियमानुसार आयुसीमा में छूट
HSSC CET Recruitment 2024 : Selection Process ( चयन प्रक्रिया ) –
मुख्य परीक्षा
लिखित परीक्षा
साक्षात्कार
डॉक्युमेंट वेरीफिकेशन
HSSC CET Recruitment 2024 : Application fees ( आवेदन शुल्क ) –
सामान्य वर्ग : निःशुल्क
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग : निःशुल्क
ओबीसी : निःशुल्क
एससी : निःशुल्क
एसटी : निःशुल्क
आदिवासी अन्य : निःशुल्क
HSSC CET Recruitment 2024 : Eligibility Criteria ( पात्रता मानदंड ) –
समूह (1) सिविल इंजीनियर – सिविल इंजीनियर डिप्लोमा ।
समूह (2) इलेक्ट्रिकल इंजीनियर – इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा
समूह (56) ‘‘स्नातक स्तर’’ – मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से सम्बन्धित विषय में स्नातक पास डिप्लोमा
समूह (57) ‘‘ 12वें स्तर ’’ – भारत में मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा पास
HSSC CET Recruitment 2024 : Exam Pattern ( परीक्षा पैटर्न ) –
हरियाणा जीके
25 प्रश्न, 23.75 अंक
अंग्रेजी
15 प्रश्न, 14.25 अंक
गणित
15 प्रश्न, 14.25 अंक
तर्क
15 प्रश्न 14.25 अंक
सामान्य हिंदी
15 प्रश्न 14.25 अंक
सामान्य ज्ञान, कंप्यूटर
15 प्रश्न 14.25 अंक
टोटल : 100 प्रशन, ( 95 अंक )
HSSC CET Recruitment 2024 : How to Apply ( आवेदन कैसे करें ) –
ऑनलाइन आवेदन से जुड़ा लिंग हमने नीचे सजा कर रखा है जिस पर क्लिक कर आप आधिकारिक वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे एवं वहा बताया नियमानुसार आप आसानी से आवेदन कर सकते हैं एवं अपने सभी जरूरी डॉक्यूमेंट जैसे मार्कशीट, पात्रता, प्रमाण पत्र, फोटो, हस्ताक्षर, पंजीकरण, डिप्लोमा, एक्सपीरियंस डिप्लोमा एवं अपने सभी आवश्यक दस्तावेजों को फिल कर देना है एवं सबमिट बटन पर क्लिक कर आवेदन को पूर्ण कर देना है अंतिम चरण में प्रिंट आउट लेकर रख लेना है।
HSSC CET Recruitment 2024 : ( महत्वपूर्ण लिंक ) –
ऑनलाइन आवेदन करें - यहां क्लिक करें
ऑफिशियल अधिसूचना को पढ़े - यहां क्लिक करें
ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं - यहां क्लिक करें
एक टिप्पणी भेजें