Employment fair 2024 : बेरोजगार युवाओं के लिए कल विशाल रोजगार मेला 4500, बंपर पदों पर इंटरव्यू , होगा सिलेक्शन मिलेगा जॉइनिग लेटर



Employment fair on 4500 posts 2024 : बेरोजगार युवाओं के लिए कल विशाल रोजगार मेला 4500, बंपर पदों पर इंटरव्यू , होगा सिलेक्शन मिलेगा जॉइनिग लेटर



Employment Fair : नौकरी की तलाश कर रहे बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार पाने का एक सुनहरा अवसर आया है जिसमें भाग लेकर बेरोजगार युवा एक बेहतरीन पोस्ट पर अच्छी नौकरी प्राप्त कर अपनी बेरोजगारी दूर कर सकते हैं हाल ही में 29 जून को उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ के नगला मसानी स्थित राजकीय चिकित्सालय में 29 जून को विशाल रोजगार मेला लगने वाला है जिसमें 08 कंपनियां शामिल होंगी जो लगभग 4500 रिक्त पदों पर इच्छुक उम्मीदवार का चयन करेंगी एवं चयनित अभ्यर्थियों को जॉइनिंग लेटर देंगी।


अगर आप अभी इस रोजगार मेले में शमिल होना चाहते है तो 29 जून 2024 को सुबह 10 बजे से यह रोजगार मेला प्रारंभ होगा जिसमे आप शमिल हो सकते हैं एवं ऑनलाइन ऑफिशियल वेबसाइट www.ncg.gov.in पर आवेदन भी कर सकते हैं जिसमे यह आठ कंपनियां विभिन्न पदों पर एवं विभिन्न सेक्टरों में भर्तियां करेगी जिसकी सारी जानकारी विस्तार से नीचे बताई हुई है जिसके लिए आप इस लेख को ध्यान से पूरा रीड करें एवं इस विशाल रोजगार मेले के बारे में सारी जानकारी को विस्तार से समझ सकते हैं।


Employment Fair Location ( यहां लगेगा रोजगार मेला ) –

रोजगार मेला उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ नगला मसानी स्थित राजकीय चिकित्सालय में 29 जून को यह रोजगार मेला लगने वाला है जिसमें आठ कंपनियां लगभग 4000 बड़ी संख्या में रिक्त पदों पर इच्छुक अभ्यर्थियों का चयन करेगी एवं उनको जॉइनिंग लेटर देगी जिसके लिए अगर आप भी उम्मीदवार है तो इस भर्ती परीक्षा में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करके शामिल हो सकते हैं एवं एक अच्छे सेक्टर में नौकरी प्राप्त कर सकते हैं।


Employment Fair ( यह आठ कंपनियां 4500 पदों के लिए देंगी नौकरियां ) –

एनआईआईटी गुड़गांव बंधन स्किल डेवलपमेंट सेंटर अलीगढ़

बंधन इंडिया सर्विस नोएडा

टाइम स्प्रो ‘’एक्सिस बैंक’’ मेरठ

टाटा स्ट्राइक स्किल डेवलपमेंट सेंटर

इन कंपनियों के अलावा और भी बड़ी कंपनियां इस रोजगार मेले में शामिल उम्मीदवारों का चयन करेगी एवं रोजगार के अवसर प्रदान करेगी।


Employment Fair Name of Posts ( रोजगार मेला 4500 पदों पर होने वाली भर्तीयों नाम ) –

अप्रेंटिशिप
मार्केटिंग
अकाउंटेंट
प्रोडक्शन एसोसिएट
कंप्यूटर ऑपरेटर
सेल्स
वैलनेस
एडवाइजर
सुपरवाइजर
स्टोर इंचार्ज
पैकिंग इंचार्ज
टेली
टेक्नीशियन


रोजगार मेला 2024 आवेदन की महत्वपूर्ण तिथियां ( Important Dates ) –

दिनाँक ( Dates ) : 29 जून 2024, दिन शनिवार

समय ( Time ) : सुबह 10:00 बजे, शाम 05 : 00 बजे तक


Education Qualification ( एजुकेशन क्वालीफिकेशन ) –

10वीं कक्षा पास
12वीं कक्षा पास
ग्रेजुएट
पोस्टग्रेजुएट
आईटीआई
एजुकेशन क्वालीफिकेशन के आधार पर उम्मीदवार का संबंधित पोस्ट पर चयन किया जाएगा।


Employment Fair Salary ( रोजगार मिला सैलरी, वेतन ) –

इस रोजगार मेले में चयनित उम्मीदवार को पोस्ट के अनुसार ₹10,000 से लेकर 35000 रुपए तक सैलरी दी जाएगी एवं समय अनुसार वेतन में बढ़ोतरी भी की जाएगी।


Application fees ( रोजगार मेला आवेदन शुल्क ) – निःशुल्क 

इस रोजगार मेले में आवेदन करने के लिए आपको कोई भी आवेदन शुल्क नहीं देना है आवेदन करता को ऑफिशल वेबसाइट www.ncg.gov.in पर जाकर सिर्फ ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना है एवं रजिस्ट्रेशन की यूजर आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करने के बाद रोजगार मिले में शामिल होने के लिए अपनी योग्यता अनुसार कंपनी का चयन कर ऑनलाइन आवेदन कर देना है बस हो गया ऑनलाइन आवेदन ।


Age limit ( आयु सीमा विवरण ) –

न्यूनतम आयु सीमा : 18 वर्ष

अधिकतम आयु सीमा : 35 वर्ष


Employment Fair How to online Apply ( इस तरह करना होगा आवेदन ) –

रोजगार मिले में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सेवायोजन पोर्टल sewayojana.up.nic.in पर आवेदन करें और ऑफिशल वेबसाइट www.ncg.gov.in पर लॉगिन करे एवं रजिस्ट्रेशन कर अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करें इसके बाद रोजगार मिले में शामिल होने के लिए अपनी योग्यता अनुसार कंपनी का चयन करें एवं ऑनलाइन आवेदन करें आवेदन सफलतापूर्वक हो जाने के बाद प्रिंटआउट लेकर रख ले।

ध्यान दें रोजगार मेले में शमिल होने के लिए अपने समस्त शैक्षिक प्रमाण पत्र एवं मार्कशीट, फोटो मूल प्रति आईडी एवं रिज्यूम लेकर जाना है।




Post a Comment

और नया पुराने

 

https://www.rdvvfamily.in/

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
SKIP AD