Which bank has been included in the top 5 companies of India: आज के करंट अफेयर में पढ़िए भारत की टॉप-5 कपनियों में कौन सा बैंक शामिल हुआ है ?

आरडीवीवी फैमिली में आपका स्वागत है आज है 4 मई 2024 और 4 मई 2024 जितने भी करंट अफेयर्स के क्वेश्चन बनते हैं वह हम विस्तार से आज आपको इस लेख के माध्यम से बताएंगे और हर क्वेश्चन से मिलते हुए फैक्ट के बारे में भी विस्तार से बताया हुआ है जो आपको ऑल इंडिया के सभी सरकारी एक्जाम, प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बेहद उपयोगी होंगे इसके लिए आप इसलिए को ध्यान से पूरा रीड करें एवं जो भी क्वेश्चन हो आप हमसे कमेंट बॉक्स में जाकर पूछ सकते हैं।


Q.1. हाल ही में कौन सा बैंक भारत की टॉप 5 कंपनियों में शामिल हुआ है ?
Ans- ICICI बैंक 


Q.2. हाल ही में जेरेमिया मानले को किस देश के प्रधानमंत्री के रूप में नियुक्त किया गया है ?
Ans- सोलो मन दीप 


Q.3. हाल ही में उमा रामानन का निधन हुआ है वह कौन थी ?
Ans- गायिका


Q.4. हाल ही में संपन्न गल्फ यूथ गेम्स एमिरेट्स 2024 में कौन शीर्ष पर रहा है ?
Ans- UAE 


Q.5. हाल ही में राष्ट्रीय महिला हॉकी लीग 2024 की शुरुआत कहां हुई है ?
Ans- रांची


Q.6. हाल ही में किस राज्य सरकार ने नक्षत्र सभा खगोल पर्यटन अभियान की घोषणा की है ?
Ans- उत्तराखंड


Q.7. हाल ही में किसे राष्ट्रीय जूट बोर्ड के सचिव के रूप में नियुक्त किया गया है ?
Ans- भूषण सिंह 


Q.8. हाल ही में किसे ग्रीन ऑस्कर व्हिटली गोल्ड अवार्ड 2024 मिला है ?
Ans- पूर्णिमा देवी बर्मन


Q.9. हाल ही में कौन सा देश चंद्रमा की परिक्रमा के लिए चांग ई- 6 चंद्र जांच लॉन्च करेगा ?
Ans- चीन


Q.10. हाल ही में NPCI इंटरनेशनल पेमेंट्स लिमिटेड ने UPI जैसी सेवाओं के लिए किस देश के साथ समझौता किया है ?
Ans- नामीबिया


Q.11. हाल ही में भारत और इंडोनेशिया के बीच संयुक्त रक्षा संयुक्त समिति की बैठक कहां आयोजित हुई है ?
Ans- नई दिल्ली


Q.12. हाल ही में पृथ्वी के चुंबकीय क्षेत्र के सबसे पुराने प्रमाण वाली प्राचीन चट्टानें कहां पाई गई है ?
Ans- ग्रीनलैंड


Q.13. हाल ही में अमेरिकन एक्सप्रेस ने दुनियाभर में अपना सबसे बड़ा परिसर कहां खोला है ?
Ans- गुरुग्राम


Q.14. हाल ही में टी20 विश्व कप में अमूल किस देश का प्रायोजक बना है ?
Ans- अमेरिका और दक्षिण अफ्रीका 


Q.15. हाल ही में विश्व स्वतंत्रता दिवस कब मनाया गया है
Ans- 03 मई 


विश्व स्वतंत्रता दिवस कब मनाया गया है



Q.16. हाल ही में किसे भारतीय नौसेना का वाइस चीफ बताया गया है ?
Ans- कृष्णा स्वामीनाथन


उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने हिमालय बास्केटबॉल लॉन्च किया है ।

समान नागरिकता संहिता लागू करने वाला पहला राज्य उत्तराखंड बना है ।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने नशे के खिलाफ धामी अभियान शुरू किया है ।

उत्तराखंड सरकार ने बाहरी लोगों द्वारा कृषि भूमि खरीदने पर प्रतिबंध लगाया है ।

संयुक्त सैन्य अभ्यास सूर्य किरण का 71वां संस्करण पिथौरागढ़ (उत्तराखंड) में आयोजित किया जा रहा है ।


यह करंट अफेयर प्रतियोगी परीक्षाओ की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए तैयार किया गया है एवं भारत में होने वाली सभी सरकारी जॉब, प्रतियोगी परीक्षा को मध्य नजर रखते हुए करंट अफेयर तैयार किया गया है इसमें सभी टॉपिक को कर किया गया है जिसमें दैनिक करंट अफेयर्स देश- विदेश सब कुछ कावर किया गया है इस करंट अफेयर को रीड करके आप (अप टू डेट) डेली करंट अफेयर की तैयारी आसानी से कर सकते हैं।






2 टिप्पणियाँ

Please write a comment

एक टिप्पणी भेजें

Please write a comment

और नया पुराने
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
SKIP AD