MP Si Vacancy 2024: (मध्य प्रदेश से सब इंस्पेक्टर भर्ती)
मध्य प्रदेश सब इंस्पेक्टर की भर्ती की आस लगाए बैठे उम्मीदवारों को लगभग 07 साल हो गए हैं लेकिन अभी तक MP SI की भर्ती नहीं आई है 2017 के बाद से नही आ रही है MP SI भर्ती 2023 में थी भर्ती आने की उम्मीद लेकिन अबभी तक नहीं आई 2024 में लोकसभा चुनावों के पहले भी भर्ती आने की चर्चाएं सामने आई थी अब लोकसभा चुनाव भी खत्म होने वाले है भर्ती के दूर दूर तक कोई आसार नही दिख रहे हैं। अब देखा जाए तो ऐसा माना जा रहा है कि अब MP SI भर्ती 2024 में भी भर्ती आने की ज्यादा संभावनाएं नहीं दिख रही हैं। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों से हम कहना चाहते हैं कि वह MP SI (एमपी एसआई) के चक्कर में अपना समय खराब ना करें उससे बेहतर भी बहुत सी सरकारी जॉब्स हैं वह उनकी तैयारी शुरू करें। अभ्यार्थी एमपी एसआई से बेहतर भी सरकारी नौकरी हासिल कर सकते हैं देखा जाए तो MPPSC एक बहुत अच्छा ऑप्शन है अभ्यर्थियों के लिए MPPSC की तैयारी कर बहुत अच्छी पोस्ट पर सरकारी नौकरी पा सकते हैं जो की MP SI से कई गुना बेहतर होगी।
MP SI Vacancy Latest Update 2024: (एमपी SI भर्ती ना आने का यह हो सकता है, बड़ा कारण)
व्यापम वालों का क्या कहना है जब तक ओबीसी आरक्षण का मुद्दा क्लियर नहीं हो जाता है तब तक हम कोई रिजल्ट नहीं देंगे।
चुनाव से पहले भर्ती निकलने का दवाव होता है इसलिए PHQ ने बस खाना पूर्ति कर दी।
एमपीएसआई भर्ती के लिए 06 साल बाद डिमांड भेजी वह भी अधूरे नियमों के साथ इसलिए नहीं आ सकी एमपीएसआई की वैकेंसी।
PHQ के अधिकारी बोले भर्ती नियम अभी भी पूरी तरह तैयार नहीं है तो भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कैसे कर दें।
मध्य प्रदेश में सब इंस्पेक्टर भर्ती पर आघोशित रोक लगी हुई है करीब 7 साल बाद विधानसभा चुनाव से ठीक पहले पुलिस मुख्यालय ने सिर्फ खानापूर्ति के लिए मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल esb को अधूरे भर्ती नियमों के साथ करीब 150 पदों की डिमांड भेजी थी जिसके कारण अब तक यह भर्ती नहीं निकल सकी है चुनावी आचार सहित खत्म होने के बाद भी भर्ती के लिए कोई आसान नहीं दिख रहे हैं वहीं जमीन स्तर पर देखा जाए तो पुलिस बल में लगातार कमी होती जा रही है।
आखरी बार 2017 में सब इंस्पेक्टर के 611 पदों पर भर्ती निकाली गई थी देखा जाए तो 2017 से 2024 तक लगभग 7 सालों का लंबा अंतराल हो गया है जिसके कारण MP SI (एमपीएसआई) के 917 पद खाली है सब इंस्पेक्टर भर्ती के लिए भर्ती नियम पुलिस गृह विभाग को तैयार करने है। राज्य शासन भोपाल और इंदौर के बाद जबलपुर में पुलिस कमिश्नर सिस्टम लागू करने की तैयारी में है हाल ही में भोपाल में 1000 जवानों की जबलपुर इकाई में पद स्थापना की गई है।
MP SI एग्जाम कौन कराएगा:
मध्य प्रदेश सब इंस्पेक्टर की आगामी होने वाली परीक्षा ESB नही कराएगा। अब एमपीएसआई की होने वाली परीक्षा मध्य प्रदेश पुलिस विभाग कराएगा।
परीक्षा पैटर्न बदलेगा:
एमपीएसआई का एग्जाम पैटर्न की बात करें तो एग्जाम पैटर्न भी चेंज होगा जहां तक इसमें प्रीलिम्स, मेन्स जैसा क्वेश्चन पेपर आएगा और जहां तक देखा जाए तो दोनों ही क्वेश्चन पेपर ऑब्जेक्टिव टाइप में होंगे। एमपीएसआई सिलेबस की बात करें तो सिलेबस वही रहेगा सिर्फ परीक्षा पैटर्न बदलेगा जो विषय आप पढ़ते आए हैं हिंदी, जीके, इंग्लिश, रीजनिंग, गणित, विज्ञान, एमपी जीके, करंट अफेयर्स सारे विषय यही रहेंगे। सिर्फ मार्किंग सिस्टम में चेंजिस किए जाएंगे जैसे प्रीलिम्स में प्रश्नों की संख्या अलग हो जाएगी मेन्स में प्रश्नों की संख्या अलग हो जाएगी। और आखिर में इंटरव्यू होगा और कुछ अंक इंटरव्यू में जुड़े जाएंगे।
MP SI वैकेंसी कब आएगी:
मध्य प्रदेश सब इंस्पेक्टर की वैकेंसी लगभग 7 सालों से नहीं आई है अभी बात करें तो भर्ती आने की संभावना बहुत कम है यह कोई नहीं बता सकता की एमपीएसआई की वैकेंसी कब आएगी बहुत हद तक चांस है कि 2024 के अंत तक MP SI वैकेंसी आ सकती है कुछ संभावना है कि 2024 के अंत तक आपको MP SI भर्ती का नोटिफिकेशन देखने को मिल सकता है भर्ती की तैयारी लगभग पूर्ण हो चुकी है मगर विभाग भर्ती का नोटिफिकेशन जारी नहीं कर पा रहा है देखा जाए तो MP SI भर्ती का नोटिफिकेशन पिछले 3 सालों से अटका हुआ है
MP SI Vacancy Latest Update 2024: Notification (एमपी एसआई अधिसूचना)
मध्य प्रदेश सब इंस्पेक्टर के लिए विज्ञापन आधिकारिक तौर पर अभी जारी नहीं किया गया है 2023 में विभाग ने विज्ञापन के लिए एक अधूरी अधिसूचना जारी की थी जब से अभी तक देखा जाए तो कोई जानकारी भर्ती परीक्षा के लिए नहीं आई है पिछले विज्ञापन के अनुसार MP SI के 700 से अधिक पदों पर 2024 के अंत तक भर्ती आने की कुछ संभावना है विभाग अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी कर सकता है देखा जाए तो अभी एमपीएसआई के मध्य प्रदेश में 917 पद खाली है। जिनके लिए तैयारी लगभग पूर्ण है मगर नोटिफिकेशन जारी नहीं कर पा रहा विभाग अभी देखा जाए तो कोई नहीं बता पा रहा है कि एमपीएसआई की वैकेंसी कब आएगी। आगामी भर्ती के लिए आप एमपी एसआई की सारी जानकारी जैसे- रिक्ति विवरण, पात्रता मानदंड, आवश्यक दस्तावेज, पाठ्यक्रम, परीक्षा तिथियां, चयन प्रक्रिया जैसी अधिक जानकारी नीचे विस्तार से बताई हुई विस्तार से सारी महत्वपूर्ण अपडेट जानेने के लिए इस लेख को ध्यान से पूरा पढ़ें।
MP SI Vacancy 2024: Overview (एमपीएसआई भर्ती अवलोकन)
एमपीएसआई भर्ती | अवलोकन |
---|---|
विभाग | मध्यप्रदेश पुलिस विभाग |
परीक्षा आयोजन करता | ESB विभाग आगामी पुलिस विभाग |
पद का नाम | उप निरीक्षक (सब इंस्पेटर) |
कुल रिक्ति | 700+ |
परीक्षा स्तर | राज्य स्तरीय |
परीक्षा का मध्यम परीक्षा भाषा ऑफिशल वेबसाइट | ऑनलाइन हिंदी, अंग्रेजी eab.mp.gov.in |
MP SI Vacancy Details: ( एमपी एसआई रिक्ति विवरण )
मध्य प्रदेश पुलिस सब इंस्पेक्टर के 2024 में 917 विभिन्न पद खाली है 2024 के अंत तक आने वाली वैकेंसी का अनुमान लगाया जाए तो 700 से ज्यादा पदों पर मध्य प्रदेश पुलिस विभाग अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर सकता है एवं विभिन्न रिक्त पदों पर इच्छुक उम्मीदवारों को आमंत्रण कर सकता है जब भी एमपी एसआई की वैकेंसी के लिए विज्ञापन जारी होगा इस वेबसाइट के माध्यम से सबसे पहले जानकारी दी जाएगी।
MP SI Vacancy Latest Update 2024: Eligibility Criteria (पात्रता मानदंड)
MP SI भर्ती 2024 के लिए उम्मीदवारों को पात्रता मानदंड का ज्ञान होना चाहिए तभी आप परीक्षा के लिए एलिजिबल माने जाएंगे मध्य प्रदेश पुलिस सब इंस्पेक्टर पद के लिए MP SI पात्रता 2024 की बात कर ले तो जो उम्मीदवार इस भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करने की योजना बना रहे हैं उन्हें एमपी पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती के लिए आवेदन करने से पहले MP SI के लिए सभी पात्रता मानदंड की जांच करनी चाहिए यदि एमपी पुलिस एसआई पात्रता में किसी भी पात्रता मानदंड तक पहुंचने में आप असफल हो जाते है तो आपको भर्ती परीक्षा के लिए अयोग्य माना जाएगा इसके अलावा विभाग ने आरक्षित श्रेणियो के उम्मीदवारों को एमपी पुलिस सब इंस्पेक्टर में पात्रता संबंधी छूट प्रदान की है छूट संबंधी सभी महत्वपूर्ण बिंदुओं बिंदुओं की जानकारी के लिए आप ऑफिशल वेबसाइट या आने वाली 2024 अधिसूचना पर विजिट करें।
MP SI Vacancy Age Limit: ( एमपी एसआई आयु सीमा)
मध्य प्रदेश उप निरीक्षक (सब इंस्पेक्टर) 2024 के लिए आने वाली भर्ती के लिए आयु सीमा की बात करें तो न्यूनतम 21 वर्ष से अधिकतम 25 - 33 वर्ष निर्धारित की गई है आरक्षित वर्गों को आयु सीमा में मध्य प्रदेश शासन द्वारा नियम अनुसार छूट भी दी गई है जिसे हमने नीचे विस्तार से बताया हुआ है। आयु सीमा संबंधी जानकारी आयु में छूट संबंधी जानकारी के लिए आने वाली भर्ती की जारी ऑफिशियल अधिसूचना पर आपको सटीक जानकारी मिलेगी।
पुरुष सामान्य -
न्यूनतम- आयु सीमा 21 वर्ष
अधिकतम आयु सीमा 25- 33
मध्य प्रदेश के मूल निवासियों को आयु में अतिरिक्त छूट दी जाएगी।
महिला सामान्य-
न्यूनतम- 21 वर्ष
अधिकतम- 25-33 वर्ष
पुरुष/महिला (एससी/एसटी) ओबीसी एवं अन्य पिछड़ा वर्ग-
न्यूनतम आयु सीमा- 21 वर्ष
अधिकतम आयु सीमा- 38 वर्ष
Education qualification: ( शैक्षणिक योग्यता )
मध्य प्रदेश पुलिस सब इंस्पेक्टर पद के लिए एजुकेशन क्वालीफिकेशन की बात की जाए तो मान्यता प्राप्त किसी भी विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक पास होना चाहिए एवं अन्य पदों के लिए जानकारी विस्तार से नीचे बताई हुई है।
पद | शैक्षणिक योग्यता |
---|---|
उप निरीक्षक | मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक पास की डिग्री होनी चाहिए |
सब इंस्पेक्टर ( जिला बल) | मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक पास की डिग्री होनी चाहिए। |
सब इंस्पेक्टर (विशेष शाखा)) | मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक पास की डिग्री होनी चाहिए |
सब इंस्पेक्टर (क्यूडी) | मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से गणित, भौतिकी, रसायन विज्ञान में स्नातक पास होना चाहिए। |
सब इंस्पेक्टर (फिंगरप्रिंट) | इस पद के लिए मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से गणित, भौतिक और रसायन विज्ञान में स्नातक पास की डिग्री होनी चाहिए |
सब इंस्पेक्टर (आयुध) | इस पद के लिए मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में 3 साल का डिप्लोमा होना चाहिए। |
सब इंस्पेक्टर प्लाटून कमांडर | इस पद के लिए मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक तक पास की डिग्री होनी चाहिए। |
सब इंस्पेक्टर रेडियो | इस पद के लिए मान्यता प्राप्त विद्यालय से इलेक्ट्रॉनिक्स, इलेक्ट्रिकल्स, टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में 3 साल का डिप्लोमा होना चाहिए। |
MP SI Physical Test: ( शारीरिक परीक्षण)
मध्य प्रदेश पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती के लिए फिजिकल टेस्ट (शारीरिक परीक्षण) चयन प्रक्रिया का एक महत्वपूर्ण चरण है इसे क्वालीफाई किए बिना आप परीक्षा के अंतिम चरण तक नहीं पहुंच सकते हो इसके अंतर्गत विभिन्न प्रशिक्षण शामिल होते हैं जैसे उम्मीदवार की ऊंचाई, छाती, वजन, मेडिकल टेस्ट जैसी विशेषताओं का आकलन किया जाता है-
ऊंचाई/पुरुष - 167.5 से.मी.होनी चाहिए।
छाती/पुरुष - 81से 86 से.मी. होनी चाहिए।
छाती 5 सी.मी. तक फुला सकते हैं।
वजन - 50 से 60 कि.ग्र.
ऊंचाई/महिला- 152.4 से.मी.
छाती की माप नहीं होती है।
वजन - 45 से 55 कि. ग्र.
MP SI Physical Activity PET: (एमपीएसआई शारीरिक गतिविधियां, दौड़, लंबी कूंद, गोला फेंक)
मध्य प्रदेश पुलिस सब इंस्पेक्टर ऑनलाइन परीक्षा के बाद शारीरिक फिटनेस के स्तर को जांचा जाता है एवं शारीरिक सशक्त का परीक्षण किया जाता है जिसमें तीन भाग निर्धारित होते हैं उम्मीदवार को पहले निर्धारित समय की भीतर कार्यों की श्रृंखला को पूरा करना होता है इसमें सबसे पहले दौड़ आयोजित की जाती है जिसमें आपको एक मौका मिलता है इसके बाद लंबी कूद इसमें आपको तीनों के दिए जाते हैं अगले चरण में आपको गोला फेंकना होता है इसके लिए भी आपको तीन चरण दिए जाते हैं इन चरणों को निर्धारित समय एवं श्रृंखला के भीतर पूरा करना होता है जिसे हमने नीचे विस्तार से बताया है-
800 मीटर दौड़
पुरुष- 2 मिनट 40 सेकंड में दौड़ पूरा करना है।
महीला- 3 मिनट 30 सेकंड में दौड़ पूरा करना है।
पूर्व सैनिक - 3 मिनट 15 सेकंड में दौड़ पूरा करना है।
लंबी कूद-
पुरुष 13 फिट
महीला- 10 फिट
पूर्व सैनिक - 10 फिट
गोला फेंक-
पुरुष- 19 फिट (7.260 किलोग्राम)
महीला- 15 फिट (4 किलोग्राम)
पूर्व सैनिक 15 फिट ( 7.260 किलोग्राम)
MP SI Medical Test 2024:( एमपी एसआई मेडिकल टेस्ट)
मध्य प्रदेश पुलिस सब इंस्पेक्टर के लिए मेडिकल टेस्ट एक महत्व चरण है जो सुनिश्चित करता है चयनित उम्मीदवार विभाग द्वारा निर्धारित चिकित्सा मानदंडों को को पूरा करते हैं मध्य प्रदेश पुलिस में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों का शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य अच्छा होना अत्यंत आवश्यक होता है।
MP SI मेडिकल टेस्ट के महत्वपूर्ण चरण :
डॉक्टर का पैनल- मेडिकल टेस्ट के सभी आयामों की जांच करने के लिए डॉक्टरों की एक विशेष टीम बनाई जाती है जिसके द्वारा सभी का मेडिकल टेस्ट लिया जाता है।
शारीरिक परीक्षण- यह टेस्ट उम्मीदवारों की शारीरिक शक्ति स्थिरता और फिटनेस की जांच करता है इसमें रक्त और मूत्र परीक्षण छाती का एक्सरे और आंखों की जांच की जाती है।
मानसिक स्वास्थ्य- उम्मीदवारों की मानसिक स्थिति की जांच भी की जाती है जिसमें उनकी सुनने की क्षमता और दांत स्वस्थ की जांच की जाती है।
उम्मीदवारों की न्यूनतम दृष्टि | N6 बेहतरों और N9 खराब आंखें होनी चाहिए। |
उम्मीदवार की न्यूनतम दूर दृष्टि | 6/6 (बेहतर आँख) और 6/9 (खराब आँख) होनी चाहिए। |
उम्मीदवार के घुटने | घुटने मिले हुए नहीं होने चाहिए, सपाट पैर, आंखों में भेंगापन नही होना चाहिए। |
स्वास्थ्य | उम्मीदवारों को बिना किसी दोष के शारीरिक रूप से अच्छा और मानसिक रूप से स्वस्थ होना चाहिए। |
Document required for MPSI vacancy Online Application: ( एमपी एसआई भर्ती आवश्यक दस्तावेज)
- आधार कार्ड
- रोजगार पंजीयन
- 10वीं पास मार्कसीट
- 12वीं पास मार्कसीट
- स्नातक पास डिग्री
- जाति प्रमाण पत्र
- मूल निवासी प्रमाण पत्र
- जन्म तिथि प्रमाण पत्र
- पास्पर्ट साइज फोटो
- चरित्र प्रमाण पत्र
MP SI Vacancy 2024 Application Fees: (आवेदन शुल्क)
मध्य प्रदेश पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती 2024 के लिए आने वाली भर्ती के विज्ञापन को आवेदन करने से पहले पड़ ले जिसमे आपको एमपी एसआई आवदेन शुल्क की करंट जानकारी ज्ञात हो जायेगी नीचे हमने आवेदन शुल्क विवरण की जानकारी दी हुई है जो पिछली भर्ती परीक्षा के अनुसार है-
सामान्य
पेपर 1- 500 रुपए
पेपर 2- 700 रुपए
एससी/एसटी अन्य पिछड़ा वर्ग-
पेपर 1- 250 रुपए
पेपर 2- 350 रुपए
MPSI Vacancy 2024 Selection Process: (एमपी एसआई चयन प्रक्रिया)
Online Examination: ऑनलाइन परीक्षा- मध्य प्रदेश एमपी सब इंस्पेक्टर परीक्षा के लिए निम्नलिखित चरणों से गुजरना होगा जो इस प्रकार-
पेपर 1- प्रथम चरण में ऑनलाइन वस्तुनिष्ठ प्रश्न एमसीक्यू टाइप में प्रश्न होंगे जो तकनीकी और गैर तकनीक विषयों जैसे- भौतिक, रसायन विज्ञान और गणित विषय शामिल होंगे।
पेपर 2- द्वितीय चरण में तकनीकी और गैर तकनीकी दोनों विषय हिंदी, अंग्रेजी, रीजनिंग, सामान्य ज्ञान, विज्ञान जैसे विषय शामिल होंगे और ऑनलाइन वस्तुनिष्ठ आधारित प्रश्न होंगे।
शारीरिक मानदंड : मध्य प्रदेश उप निरीक्षक पद के लिए चयन प्रक्रिया के पहले चरण को पार करने के बाद उम्मीदवार को शारीरिक मानदंड परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा जिसमें उनके शारीरिक स्वास्थ्य शारीरिक बल का परीक्षण किया जाएगा।
शारीरिक दक्षता परीक्षा: इस चरण में एमपी पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती के लिए उम्मीदवार से दौड़, लंबी कूद, गोला फेक शारीरिक एक्टिविटी जैसे कार्य किए जाएंगे।
साक्षात्कार: (इंटरव्यू) इस चरण में उम्मीदवार को इंटरव्यू साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा यह इंटरव्यू पुलिस विभाग द्वारा लिया जाएगा तथा राज्य सरकार द्वारा नियुक्त चयन समिति उम्मीदवारो का इंटरव्यू लेगी।
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन: सभी चरणों को पूरा कर अंत में उम्मीदवारो का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन किया जाएगा।
MPSI Vacancy 2024 Exam Syllabus: ( एमपी एसआई पाठ्यक्रम)
Paper-I (Applicable for Technical Posts only)
Chemistry - Analytical Chemistry, Inorganic Chemistry, Organic Chemistry, Bio-molecules, Polymers, and Drugs, Physical Chemistry, Physical Chemistry - A Molecular Approach etc.
Physics Role of Physics, Units, Dimensions, Vectors, Scalar Quantities and Elementary, Calculus, Gravitation, Friction, Motion in Fluids, Circular Motion, Gravitation, Properties of Matter -Temperature, Internal Energy, Oscillations, Waves etc.
Maths - Questions will be asked from Simplification, Average, Percentage, Time & Work, Area, profit & Loss, Simple & Compound Interest, Time & Speed, Investment, HCF LCM, Problem On Ages, Bar Graph, Pictorial Graph, Pie Chart. Date Interpretation is the section which have to be focused.
Paper-II (Applicable for both Technical & Non-Technical)
English (10+2 Level)-30 Marks
Functional Grammar
1- Tenses
2- Modals
3- Determiners
4- Articles
5- Voices
6- Narration
7- Prepositions
8- Clauses
An unseen passage with a variety of questions including marks for vocabulary such as word formation and inferring meaning.
The passages could be any of the following two types:-
(a) Factual passages-e.g. instructions, descriptions, reports.
(b) Discursive passages- involving opinion e.g. argumentative, persuasive.
पाठ्यक्रम हिंदी (10+2 स्तर) 70 Marks
भाषा बोध-
शब्द निर्माण (उपसर्ग, प्रत्यय, संधि, समास)
समोच्चरित भिन्नार्थक शब्द
अनेकार्थी शब्द
विलोम शब्द
पर्यायवाची शब्द
वाक्यांश के लिए एक शब्द
भाव पल्लवन/भाव विस्तार
वाक्य - अशुद्धि संशोधन
वाक्य परिवर्तन
मुहावरे / लोकोक्तियाँ
समास विग्रह तथा समास के भेद
संक्षिप्तीकरण
पारिभाषिक, तकनीकी शब्दों का प्रयोग
वाक्य भेद (रचना, अर्थ के आधार पर) वाक्य रूपांतर
शब्द युग्म
बोली. विभाषा, मातृभाषा, राजभाषा, राष्ट्रभाषा
मुहावरे / लोकोक्तियों का वाक्य में प्रयोग
GK paper for MP Police will be based on traditional MP and National GK from
History, Geography. Polity, Economics, Environment etc. The questions will also come from
Current Affairs of State, National and International level.
काव्य बोध-
रस - परिभाषा, अंग, भेद और उदाहरण
अलंकार - वक्रोक्ति, अतिशयोक्ति, अन्योक्ति
छंद - गीतिका, हरिगीतिका, उल्लाला, रोला
रस परिचय, अंग, रस भेद उदहारण सहित अलंकार
छंद, काव्य की परिभाषा एवं काव्य के भेद काव्य गुण
क्षेत्रीय बोली- पहेलियाँ, चुटकुले, लोकगीत, लोक कथाओं का परिचय तथा खड़ी बोली में उनका
अनुवाद
म.प्र. से प्रकाशित होने वाली हिंदी भाषा की पत्र पत्रिकाओं की जानकारी
अपठित बोध-
एक गद्यांश - शीर्षक, सारांश एवं प्रश्न
एक पद्यांश शीर्षक, सारांश एवं प्रश्न
General Knowledge-100 Marks
GK paper for MP Police will be based on traditional MP and National GK from topics like History, Geography, Polity, Economics, Environment etc. The questions will also come from Current Affairs of State, National and International level.
तकनीकी पद के लिए -
विज्ञान, गणित, भौतिकी, रसायन विज्ञान
निर्धारित समय 02 घंटे अंक 100
तकनीकी गैर तकनीकी पद के लिए -
हिंदी, अंग्रेजी, रीजनिंग, गणित, विज्ञान, सामान्य ज्ञान
निर्धारित समय 03 घंटे अंक 200, टोटल 300 अंक
MPSI Exam Date 2024: (परीक्षा तिथियां)
ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभ तिथि- घोषित नही
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि- घोषित नही
MP SI Vacancy Admit 2024, Card: ( एमपी एसआई एडमिट कार्ड)
मध्य प्रदेश सब इंस्पेक्टर के एडमिट कार्ड परीक्षा से पहले उम्मीदवारों को उपलब्ध करा दिए जाएंगे इसके लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करते रहें।
MP Si Salary: ( एमपी सब इंस्पेक्टर वेतन)
मध्य प्रदेश सब इंस्पेक्टर में चयनित होने के बाद उम्मीदवारों को शुरुआती दौर में 9300 से 34800 सैलरी दी जाती हैं एवं विभिन्न भत्तों को मिलाकर मिलकर चयनित उम्मीदवार को 35,000 रुपए से 50,000 रुपए के ऊपर सैलरी दी जाती है।
MP SI Important Books: ( एमपी एसआई महत्वपूर्ण बुक)
मध्य प्रदेश पुलिस सब इंस्पेक्टर एवं विभिन्न पदों की तैयारी करने के महत्वपूर्ण पुस्तकों के बारे में बता रहे हैं जिनको नियमित अध्ययन करके आप इस भर्ती परीक्षा को आसानी से पास कर सकते हैं-
- लुसेंट सामान्य ज्ञान
- लुसेंट सामान्य हिंदी
- लुसेंट सामान्य विज्ञान
- रेलवे सामान्य विज्ञान SSC स्पीडी
- सामान्य विज्ञान (सॉल्व पेपर पुणेकर)
- लुसेंट जनरल इंग्लिश
- लुसेंट वस्तुनिष्ठ सामान्य ज्ञान इंग्लिश
- व्यापम सॉल्व पेपर सामान अंग्रेजी
- अरिहंत पब्लिकेशन हिंदी
- मास्टर रीजनिंग बुक
- आदित्य पब्लिकेशन वस्तुनिष्ठ हिंदी
- व्यापम साल्व्ड पेपर समान्य (हिंदी पुणेकर)
- समान्य हिन्दी वस्तुनिष्ठ प्रश्न (एस चंद)
- आधुनिक हिंदी व्याकरण और रचना (डॉक्टर वासुदेव नंदन प्रसाद)
- नवीन अंकगणित (आरएस अग्रवाल)
- राकेश यादव क्लास (नोट मैथ्स)
- मध्य प्रदेश परीक्षा धाम (एमपी सामान्य अध्ययन)
- मध्य प्रदेश सामान्य ज्ञान (6000 वस्तुनिष्ठ प्रश्न पुणेकर)
- एमपी एटलस मानचित्र अध्ययन (पुणेकर)
- मध्य प्रदेश पुलिस सब इंस्पेक्टर (पुणेकर सॉल्वड पेपर)
- अंत में करंट अफेयर्स के लिए (तथ्यवान की पुस्तक) राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय करंट अफेयर वार्षिकी, करंट अफेयर की तैयारी आप हमारी इस वेबसाइट के द्वारा भी कर सकते इस पर दैनिक करंट अफेयर्स, देश-विदेश, अंतरराष्ट्रीय दैनिक करंट, अफेयर्स डेली पोस्ट किया जाता है जिससे आप कम समय में करंट अफेयर की तैयारी अच्छी स्तर पर कर सकते हैं।
MP SI Vacancy Online Application Step by Step (ऑनलाइन आवेदन कैसे करें)
एमपीएसआई भर्ती 2024 के लिए अभी आधिकारिक तौर पर अधिसूचना जारी नहीं हुई है जैसे ही अधिसूचना जारी होगी आप आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं ध्यान रहे आवेदन करते वक्त कोई भी त्रुटि नहीं होनी चाहिए ध्यान पूर्वक आवेदन को फिल करना है एमपी पुलिस एसआई भर्ती के लिए आप एमपी ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से भी आवेदन कर सकते हैं और आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं आवेदन की ऑनलाइन प्रक्रिया सभी उम्मीदवार नीचे दे सकते हैं।
1. मध्य प्रदेश सब इंस्पेक्टर की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और अधिसूचना को ध्यानपूर्वक पढ़ने।
2. इसके बाद एमपीएसआई भर्ती 2024 वाले कॉलम पर क्लिक कर अपना विवरण दर्ज करें एवं अपना पंजीकरण कर लेना है।
3. एमपी एसआई पंजीयन पूर्ण हो जाने के बाद आपको ऑनलाइन आवेदन वाले कॉलम पर जाना है इसके बाद आवश्यक दस्तावेज बाले सेक्शन क्लिक करना है।
4. एमपीएसआई के लिए मांगे गए आवश्यक दस्तावेज फोटो, हस्ताक्षर, शैक्षणिक योग्यता आदि डॉक्यूमेंट को ध्यानपूर्वक अपलोड कर देना है।
5. डॉक्यूमेंट अपलोड करने के बाद ऑनलाइन परीक्षा शुल्क का भुगतान करना होगा इसका भुगतान आप क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग या ऑनलाइन मोड़ के माध्यम से भुगतान कर सकते हैं।
6. अंतिम चरण में आवेदन शुल्क का भुगतान हो जाने के बाद आवेदन फॉर्म को अच्छी तरह से जांच लेना है एवं सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है।
7. आवेदन फॉर्म फिल हो जाने के बाद प्रिंटआउट लेकर रख लेना है और परीक्षा की तैयारी में लग जाना है।
MP SI Important Link: (महत्वपूर्ण लिंक)
Q.1 MP SI Vacancy कब आएगी ।
Ans- 2024 के अंत तक आने की संभावना है।
Q.2. एमपी एसआई के मध्य प्रदेश में कितने पद खाली है।
Ans- लगभग 917 पद खाली हैं।
Q.2. एमपी एसआई के मध्य प्रदेश में कितने पद खाली है।
Ans- लगभग 917 पद खाली हैं।
Q.3. एमपीएसआई की 2024 में कितने पदों पर भर्ती आएगी।
Ans- 700 से ज्यादा पदों पर भर्ती आने का अनुमान है।
Q.4. MP SI के पदों पर आवेदन करने के लिए क्या योग्यता चाहिए।
Ans- मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक पास होना चाहिए।
Q.5. मध्य प्रदेश पुलिस सब इंस्पेक्टर ( SI ) की सैलरी कितनी होती है ।
Ans- शुरुआती दौर में 9300 से 34800 सैलरी दी जाती है एवं उसके बाद ₹35000 से ₹50000 से ज्यादा सैलरी दी जाती है।
- MP ग्राम पंचायत सचिव के 25,000 से अधिक पदों पर भर्ती
- इंडिया पोस्ट ऑफिस GDS के 40,000 से ज्यादा पदों पर भर्ती
- इंडियन रेलवे में ₹35000 की नौकरी चाहिए तो, लोको पायलट पद पर निकली भर्ती, के लिए अप्लाई करें।
एक टिप्पणी भेजें
Please write a comment