आरडीवीवी फैमिली में आपका स्वागत है आज है 1मई 2024 और 1 मई 2024 से करंट अफेयर के जितने भी क्वेश्चन बनते हैं। वह हम आज आपको इस लेख के माध्यम से बताएंगे। और हर क्वेश्चन से मिलते हुए फैक्ट के बारे में भी हम आपको इस लेख के माध्यम से विस्तार से बताएंगे जो आपको ऑल इंडिया के सभी एग्जाम प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बेहद उपयोगी होंगे इसके लिए आप इस लेख को ध्यान से पूरा पढ़ें।
Ans- 30 अप्रैल
Q.2. हाल ही में चीन ने किस देश के लिए निर्मित आठ हैंगर श्रेणी की पहली पनडुब्बी लॉन्च की है ?
Ans- पाकिस्तान
Q.3. हाल ही में विनय वीर का निधन हुआ है वह कौन थे ?
Ans- पत्रकार
Q.4. हाल ही में सीता अंबा मंदिर के राज्याभिषेक के लिए किस नदी का पवित्र जल श्रीलंका भेजा जाएगा ?
Ans- सरयू नदी
Q.5. हाल ही में क्रिटिकल मिनरल्स शिखर सम्मेलन कहां शुरू हुआ है ?
Ans- नई दिल्ली
Q.6. हाल ही में एशियाई U- 20 एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2024 में भारत ने कितने पदक जीते हैं ?
Ans- 29 पदक
Q.7. हाल ही में किसे गोल्डमैन एंडवायरमेंटल पुरस्कार 2024 दिया गया है ?
Ans- आलोक शुक्ला
Q.8. हाल ही में IVMA के नए अध्यक्ष कौन बने हैं ?
Ans- कृष्ण एला
Q.9. हाल ही में हमजा यूसुफ ने किस देश के प्रथम मंत्री के पद से इस्तीफा दिया है ?
Ans- स्कॉटलैंड
Q.10. हाल ही में उत्तराखंड सरकार ने ‘पतंजलि आयुर्वेद’ के कितने प्रोडक्ट्स का मैन्युफैक्चरिंग लाइसेंस सस्पेंड किया है ?
Ans- 14
Q.11. हाल ही में किसने ऑफलाइन QR कोड बेस्ट ‘स्कैन एंड पे’ सेवा लांच की है ?
Ans- CRED
Q.12. हाल ही में किस देश के वैज्ञानिकों को 90 मिलियन वर्ष पुराना शाकाहारी डायनासोर मिला है ?
Ans- अर्जेंटीना
Q.13. हाल ही में किस राज्य सरकार ने नीलगिरी तहर के संरक्षण के लिए तीन दिवसीय सर्वेक्षण शुरू किया है ?
Ans- तमिलनाडु
Rede More-
Q.14. हाल ही में किसने 26 वें नौसेना प्रमुख के रूप में कार्यभार संभाला है ?
Ans- दिनेश कुमार त्रिपाठी
Q.15. हाल ही में किसे इंडियास न्यूक्लियर टाइटंस नामक पुस्तक प्राप्त हुई है ?
Ans- एम जयशंकर
तमिलनाडु के बारे में पढ़िए:
- तमिलनाडु सरकार ने परिवारों के उत्थान के लिए मंगल नींगल नलामा योजना शुरू की है।
- तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ने एक राष्ट्र एक चुनाव और परिसीमन प्रक्रिया के खिलाफ प्रस्ताव पेश किया है। आदिवासी महिला श्रीपति तमिलनाडु की सिविल जज बनी है।
- हुंडई और आईआईटी मद्रास तमिलनाडु में हाइड्रोजन इनोवेशन वैली स्थापित करेंगे।
- टाटा पावर ने तमिलनाडु में 70,000 करोड़ के निवेश की घोषणा की है।
यह करंट अफेयर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए एवं भारत में होने वाली सभी प्रतियोगी परीक्षा, सरकारी जॉब को मध्य नजर रखते हुए तैयार किया गया है। जिसमें सभी टॉपिक कर किए गए हैं जिसमें दैनिक करंट अफेयर, देश-विदेश सब कुछ कबर किया गया है। इस करंट अफेयर को रीड करके आप (अप टू डेट) डेली करंट अफेयर की तैयारी आसानी से कर सकते हैं।
Thank you for explaining it in detail
जवाब देंहटाएंएक टिप्पणी भेजें
Please write a comment