In which country has Ruang volcano erupted recently: आज के करंट अफेयर्स में पड़े, हाल ही में किस देश में रुआंग ज्वालामुखी फटा है


आरडीवीवी फैमिली में आपका स्वागत है आज है 2 मई 2024 और 2 मई 2024 से जितने भी करंट अफेयर्स के क्वेश्चन बनते हैं वह हम विस्तार से आज आपको इस  लेख के माध्यम से बताएंगे और हर क्वेश्चन से मिलते हुए फैक्ट के बारे में भी बताएंगे जो आपको ऑल इंडिया के सभी सरकारी एक्जाम, प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बहुत उपयोगी होगी इसके लिए आप इस लेख को ध्यान से पूरा रीड करें एवं जो भी क्वेश्चन हो आप हमसे कमेंट बॉक्स में जाकर पूछ सकते हैं।

Q.1. हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय श्रम दिवस कब मनाया गया है ?
Ans- 1 अप्रैल
अंतर्राष्ट्रीय श्रम दिवस


Q.2. हाल ही में किस देश ने लंबे समय से चले आ रहे मुद्रा संकट के बीच नई मुद्रा लॉन्च की है ?
Ans- जिंबॉब्वे

Q.3. हाल ही में किसे सरकार द्वारा प्रतिष्ठ नवरत्न का दर्जा मिला है ?
Ans- IREDA

Q.4. हाल ही में 1 मई को किस राज्य का स्थापना दिवस मनाया गया है ?
Ans- गुजरात और महाराष्ट्र

Q.5. हाल ही में IQAir के विश्व वायु गुणवत्ता सूचकांक में कौन सीट पर रहा है ?
Ans- काठमांडू

Q.6. हाल ही में भारतीय नौसेना में पनडुब्बी विरोधी मिसाइल सिस्टम का सफल परीक्षण कहां किया है ? 
Ans- ओडिसा 
पनडुब्बी विरोधी मिसाइल सिस्टम का सफल परीक्षण


Q.7. हाल ही में किसने आकाशवाणी समाचार के महानिदेशक का पदभार ग्रहण किया है ?
Ans- मौसमी चक्रवर्ती

Q.8. हाल ही में किसने SAT के पीठासीन के अधिकारियों के रूप में कार्यभार संभाला है ?
Ans- पी एस दिनेश कुमार

Q.9. हाल ही में किस देश में रुआंग ज्वालामुखी फटा है ?
Ans- इंडोनेशिया

Q.10. हाल ही में किस एडटेक कंपनी ने टाइम की वैश्विक रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल किया है ?
Ans- इमेरीटस 
इमेरीटस


Q.11. हाल ही में किस देश ने ट्रको और भारी वाहनों के आयात पर प्रतिबंध हटा दिया हैं ?
Ans- श्रीलंका

Q.12 हाल ही में किस देश के एशियाई कैरम चैंपियनशिप में पुरुष और महिला युगल का खिताब जीता है ?
Ans- भारत

Q.13. हाल ही में किसे SILF योगदान के लिए उपराष्ट्रपति द्वारा सम्मानित किया गया है ?
Ans- बीना मोदी

Q.14. हाल ही में किस भारतीय नौसेना का वाइस चीफ बनाया गया है ?
Ans- कृष्ण स्वामीनाथन

Q.15. हाल ही में MAHE ने किसे डॉक्टरेट की मानक उपाधि से सम्मानित किया है 
Ans- K. V.  कामथ 


Rede More- हाल ही में आयुष्मान भारत दिवस कब मनाया गया है ?


यह करंट अफेयर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए एवं भारत में होने वाली सरकारी जॉब, सरकारी नौकरी को मध्य नजर रखते हुए तैयार किया गया है जिसमें सभी टॉपिक को कवर किया गया है इसमें दैनिक करंट, अफेयर देश विदेश सभी कुछ कवर किया गया है इस करंट अफेयर के माध्यम से आप (अप टू डेट) डेली करंट अफेयर की तैयारी आसानी से कर सकते हैं ।




Post a Comment

Please write a comment

और नया पुराने
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
SKIP AD