DRDO DMRL Recruitment 2024 for 127 Apprentice posts: अप्रेंटिंस के 127 पदों पर निकली भर्ती, iti पास को मोका, 50+ भी कर सकते हैं आवेदन


DRDO DMRL Recruitment 2024: (डीआरडीओ डीएमएल भर्ती 2024)

डीआरडीओ रक्षा अनुसंधान प्रयोगशाला डीएमआरएल विभाग ने आईटीआई प्रशिक्षुओ के लिए 127 पदों पर सभी आईटीआई ट्रेड्स के के लिए ऑनलाइन भर्ती का आमंत्रण आया है जिसके लिए उम्मीदवार सभी पात्रता मानदंड पूरे कर भर्ती अप्रेंटिस अधिनियम 1961 के तहत फिटर, टर्नल, मशीनिस्ट, वेल्डर, कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग असिस्टेंट व अन्य ट्रेड में चयनित ट्रेडों में भर्ती की जायेगी जिसके ऑनलाइन आवेदन 1 May 2024 से प्रारंभ हो गए हैं जो 31 May 2024 तक चलेंगे इच्छुक उम्मीदवार 31 मई से पहले आवेदन कर सकते हैं। आयु सीमा, भर्ती प्रक्रिया, चयन प्रक्रिया, एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया जैसी अधिक जानकारी नीचे दी हुई है।


DRDO DMRL Recruitment Vacancy details: (रिक्ती विवरण)

डीआरडीओ डीआरएमएल  के तहत 127 विभिन्न पदों पर भर्ती निकली हुई है जिसमें सभी ट्रेड शामिल है जिसे हमने विस्तार से नीचे बताया हुआ है।


व्यापार नामरिक्तियों की संख्या
फिटर कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग सहायक60
इलेक्ट्रीशियन12
इलेक्ट्रॉनिक्स04
वेल्डर04
टर्नर 08
मशीनिस्ट 16
फिटर20
कारपेंटर02
बुक बाइंडर01
कुल127


DRDO DMRL Recruitment  Age Limit (आयु सीमा विवरण)


डीआरडीओ डीएमआरएल अप्रेंटिस भर्ती अनुसार अधिकतम आयु सीमा 55 साल निर्धारित की गई है इसके लिए आप नीचे दी हुई लिंक पर जाकर आधिकारिक अधिसूचना पर विजिट करें।



DRDO DMRL Recruitment online application date: (आवेदन तिथियां)

आवेदन प्रारंभ करने की तिथि 1 मई 2024
आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 मई 2024
उम्मीदवार लास्ट डेट का इंतजार ना करें क्योंकि लास्ट डेट को सभी ऑनलाइन आवेदन करते हैं जिससे सरवर प्रॉब्लम में दिक्कत आ जाती है आप 31 मई से पहले आवेदन करके आगे की तैयारी स्टार्ट करें।



Application fees: (आवेदन शुल्क)

आवेदन शुल्क की बात करें तो जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस, एससी/एसटी, महिला सभी उम्मीदवारों के लिए शून्य आवेदन शुल्क निर्धारित की गई है। अर्थात आपको कोई भी परीक्षा शुल्क नहीं देना है आवेदन  निशुल्क है आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर निशुल्क का आवेदन कर सकते हैं।



Eligibility criteria: (पात्रता मानदंड)

डीआरडीओ डीएमएल अप्रेंटिस के विभिन्न पदों पर ऑनलाइन आवेदन करने के लिऐ उम्मीदवार 10 वीं कक्षा पास होना चाहिए एवं संबंधित ट्रेड में आईटीआई पास होना चाहिए एवं जिस पद के लिए आवेदन करना है उसे पद से संबंधित एनसीवीटी आईटीआई में पास होना चाहिए।




DRDO DMRL Recruitment selection process: (चयन प्रक्रिया)

चयन प्रक्रिया की बात कर लिया जाए तो डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन, चिकित्सा परीक्षण एवं एवं अंतिम चरण में मेरिट सूची के आधार पर आपका सिलेक्शन होगा उसके बाद आपको इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा अगर आप इंटरव्यू पास कर लेते हो तो आप इस भर्ती परीक्षा के लिए सिलेक्ट हो जाते हो।



DRDO DMRL Recruitment online application: (ऑनलाइन आवेदन करें)

डीआरडीओ द्वारा निकाली विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने से पहले आपको नीचे दी हुई लिंक पर जाकर आधिकारिक अधिसूचना को ध्यान से पढ़ लेना है इसके बाद बताए हुए चरणों के माध्यम से आप आसानी से आवेदन कर सकते हैं।

ऑफिशल वेबसाइट होम पेज  पर क्लिक करें ।
इसके बाद डीआरडीओ रिक्ति अधिसूचना खोजें।
इसके बाद आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
अपना पंजीकरण गूगल फॉर्म के माध्यम से पूरा करें। इसके बाद रिक्वायर्ड आवश्यक दस्तावेजों को सत्यापित किया जाएगा।
इसके बाद संबंधित पद को सेलेक्ट करें ।
नेक्स्ट चरण में ऑनलाइन आवेदन को अच्छी तरह से पढ़ लें एवं सावधानी पूर्वक सही तरीके से फिल कर दें। अगले चरण में जरूरी दस्तावेज फोटो हस्ताक्षर स्कैन सावधानी से अपलोड करें।
अंतिम चरण में आवेदन पूरा होने के बाद प्रिंटआउट लेकर रख ले।


Important link: (महत्वपूर्ण लिंक)

आधिकारिक अधिसूचना पढ़े- यहां क्लिक करें 
आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं- यहां क्लिक करें 
पंजीकरण लिंक पर जाए- यहां क्लिक करें
ऑनलाइन आवेदन करें- यहां क्लिक करें









Post a Comment

Please write a comment

और नया पुराने
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
SKIP AD