RDVV Result New Update: ( आरडीवीबी रिजल्ट अपडेट)
नई शिक्षा नीति के तहत रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर ने कर दिया बड़ा कमाल और बन गई हैं नंबर वन आपको बता दें कि 7 मई 2024 सुबह परीक्षा आयोजित हुई और शाम 6:00 बजे विश्वविद्यालय ने 8 घंटे के अंदर परीक्षा का परीणाम घोषित कर दिया। जबकि अन्य विश्वविद्यालय में परीक्षाएं अधिकांशतः चल रही है। मगर आरडीवीवी यूनिवर्सिटी ने BCA Last Year 2024 का रिजल्ट घोषित कर सभी को चौका दिया है।
RDVV JABALPUR: ( रानी दुर्गावतीयूनिवर्सिटी जबलपुर)
आपको बता दे की बीसीए लास्ट ईयर परीक्षा 2024 में आधा सैकड़ा से ज्यादा विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए और सभी पास हो गए परीक्षा का परिणाम 97% रहा है
आईडीपी यूनिवर्सिटी के अधिकारियों ने क्या कहा जानें:
यूनिवर्सिटी के कुल सचिव डॉक्टर दीपेश मिश्रा ने कहा कि सारे विद्यार्थी सफल हो गए हैं जिससे हमें बहुत खुशी हुई है कि हम महज 8 घंटे में परिणाम घोषित कर पहले स्थान पर आए और प्रदेश भर के विद्यालयों में जहां नई शिक्षा नीति में अभी परीक्षा हो रही है वही रानीदुर्गावती विश्वविद्यालय ने पहला परिणाम घोषित कर दिया है उनके अनुसार विद्यार्थी जल्दी प्रमाण लेकर आगे की शिक्षा के लिए प्रयास कर पाएंगे और प्रवेश प्रक्रिया इधर हमने चालू की हुई है जिसमें विद्यार्थियों को पहला मौका जल्द मिल पाएगा।
इस प्रकार किया रिजल्ट घोषित:
नई शिक्षा नीति के तहत रानीदुर्गावती यूनिवर्सिट जबलपुर और कटनी में परीक्षा के 02 सेंटर बनाएं गए।
जिसमें मध्यप्रदेश के छः कॉलेज के स्टूडे शमिल हुए थे।
जिसके परीक्षा परिणाम घोषित करने के लिए आरडीवीवी यूनिवर्सिटी के कुलसचिव डॉक्टर दीपेश मिश्रा ने कुलपति राजेश वर्मा और अन्य अधिकारियों की विषेश टीम बनाई जिसने परीक्षा केंद्र का एवं परीक्षा का संचालन किया।
मंगलवार 07 मई की सुबह परीक्षा आयोजित हुई।
जिसके पेपर सुबह 07 बजे से 10 बजे तक पूरे हुए ।
इसके तत्काल बाद उत्तर पुस्तिकाओं को कटनी परीक्षा केंद्र से जबलपुर लाया गया।
इसके बाद शिक्षकों को सूचित कर तत्काल परीक्षा कॉपीयो का मूल्यांकन करवाया गया।
मेहज आठ घण्टे के अन्दर परीक्षा का मूल्यांकन करवाया गया।
इसके साथ ही प्रेक्टिकल परीक्षा भी आरडीवीवी युनिवर्सिटी ने परीक्षा के साथ साथ ले ली।
इसके तुरंत बद शाम 06 बजे परीक्षा परिणाम जारी कर दिया गया।
परीक्षा परिणाम के दौरान मौजूद रहे अधिकारी:
राकेश बाजपेई
प्रभारी उप कुल सचिव अभकांत मिश्रा
सहायक कुलसचिव सुनीतादेवड़ी
ऑनलाइन प्रभारी डॉक्टर आरके गुप्ता
शीघ्र परिणाम जारी हो जाने के बाद कुल सचिव राजेश वर्मा ने छात्र हित में शीघ्र परिणाम जारी करने के लिए विश्वविद्यालय की पूरी टीम को बधाई दी।
एक टिप्पणी भेजें
Please write a comment