आरडीवीबी फैमिली में आपका स्वागत है आज है 15 मई 2024 और 15 मई 2024 जितने भी करंट अफेयर के क्वेश्चन बनते हैं वह हम विस्तार से आज आपको इस लेख के माध्यम से बताएंगे और हर क्वेश्चन से मिलते हुए फैक्ट के बारे में भी विस्तार से बताएंगे जो आपको ऑल इंडिया के सभी सरकारी एक्जाम प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बहुत उपयोगी होंगे इसके लिए आप इस लेख को ध्यान से पूरा रीड करें एवं जो भी क्वेश्चन हो आप हमसे कमेंट बॉक्स में जाकर पूछ सकते हैं।
Q.1. हाल ही में किस देश में सूअर की किडनी लगवाने वाले पहले व्यक्ति का निधन हुआ है ?
Ans- अमेरिका
Q.2. हाल ही में सीनियर नेशनल सेलिंग चैंपियनशिप 2024 का आयोजन कहां किया जा रहा है ?
Ans- मुंबई
Q.3. हाल ही में FY24 में कौन सा देश भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक भागीदार बना है ?
Ans- चीन
Q.4. हाल ही में रोजर कॉर्मर का निधन हुआ है वह कौन थे ?
Ans- फिल्म निर्माता
Q.5. हाल ही में गोला फेक स्पर्धा में राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाने वाली एकमात्र खिलाड़ी कौन बनी है ?
Ans- आभा खटुआ
13 मई को भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में राष्ट्रीय फेडरेशन कप एथलेटिक्स के दौरान आभा खटुआ ने 18 पॉइंट 41 मीटर थ्रो कर शॉटपुट में नया नेशनल रिकॉर्ड बनाया है।
इससे पहले मनप्रीत कौर के साथ 18.6 मीटर के साथ उनके नाम यह रिकॉर्ड था।
Q.6. हाल ही में किस देश के क्रिकेटर जेम्स एंडरसन ने संन्यास की घोषणा की है ?
Ans- इंग्लैंड
Q.7. हाल ही में माइक्रोसॉफ्ट AI किस देश में चार अरब यूरो निवेश करेगा ?
Ans- फ्रांस
Q.8. हाल ही में ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाले पहले भारतीय पुरुष पहलवान कौन बने हैं ?
Ans- अमन सहरावत
Q.9. हाल ही में किसने ग्लोबल एक्सीलेंस अवार्ड जीता है ?
Ans- चंद्रकांत सतीजा
Q.10. हाल ही में किसने चंद्रमा पर पहला रेलवे सिस्टम बनाएं जाने की योजना का अनावरण किया है ?
Ans- NASA
Q.11. हाल ही में TCS ने कहां मानव केंद्रित AI उत्कृष्ट केंद्र लॉन्च किया है ?
Ans- पेरिस
Q.12. हाल ही में कौन भारत के 85वें शतरंज ग्रैंडमास्टर बने है ?
Ans- पी श्यामनिखिल
Q.13. हाल ही में संयुक्त राष्ट्र ने किसे विश्व फुटबॉल दिवस के रूप में घोषित किया है ?
Ans- 25 मई
Q.14. हाल ही में विश्व हाइड्रोजन शिखर सम्मेलन का आयोजन कहां किया जा रहा है ?
Ans- रॉटरडैम
Q.15. हाल ही में ITF के जूनियर 30 टूर्नामेंट का शुभारंभ कहां हुआ है ?
Ans- लखनऊ
यह करंट अफेयर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए तैयार किया गया है एवं भारत में होने वाली सभी प्रतियोगी परीक्षा, सरकारी जॉब को मध्य नजर रखते हुए यह करंट अफेयर तैयार किया गया जिसमें सभी टॉपिक को कवर किया गया है इसमें दैनिक करंट अफेयर, देश विदेश, सब कुछ कवर किया गया है इस करंट अफेयर को रीड करके आप (अप टू डेट) डेली करंट अफेयर की तैयारी आसानी कर सकते हैं।
एक टिप्पणी भेजें
Please write a comment